
पाकिस्तानः अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विपक्षी दलों पर भड़के इमरान, कहा- एक इनस्विंग यॉर्कर में गिराऊंगा तीन विकेट
AajTak
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर 3 विपक्षी दल एक साथ आ गए हैं. इसे लेकर पीएम इमरान खान भड़क उठे.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खैबर पख्तूनख्वा के लोअर दीर में एक जनसभा में विपक्षी दलों पर निशाना साधा. इस दौरान तीन विपक्षी दलों के अध्यक्षों के बारे में उन्होंने कहा कि मेरा मुकाबला तीन डकैतों के खिलाफ है और मैं एक इनस्विंग यॉर्कर से तीनों विकेट गिराऊंगा. जनसभा में इमरान खान ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी और जमीयत उलेमा-ए-फज्ल के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान पर हमला किया.
बता दें कि तीनों दलों ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल करने के लिए हाथ मिलाया है. इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वह विपक्षी नेता शहबाज शरीफ, आसिफ अली जरदारी और मौलाना फजलुर रहमान के खिलाफ इनस्विंग यॉर्कर फेंकेंगे और तीनों विकेट गिरा देंगे.
रिवर्स स्विंग में माहिर थे इमरान
इमरान ने विपक्षी नेताओं को तीन कठपुतली करार देते हुए कहा कि कभी ये नेता पाकिस्तान के राष्ट्रीय हितों के खिलाफ गए थे. उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना कर रहा था कि ये लोग मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की अपनी योजना के साथ आगे बढ़ें, ताकि में एक गेंद पर तीन विकेट ले सकूं. बता दें कि इमरान खान खेल के मैदान में रिवर्स स्विंग में माहिर थे.
सांसदों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया
इमरान खान ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता मुझसे कहते हैं कि अगर मैं उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को बंद नहीं करूंगा तो वे मेरी सरकार गिरा देंगे. लेकिन मैं उनसे कहता हूं कि अगर मुझे इसके लिए अपनी जान भी देनी पड़े तो भी मैं इन केसों को बंद नहीं करूंगा. उन्होंने विपक्ष पर उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी और उसके सहयोगियों को सत्ता से बेदखल करने के लिए खरीद फरोख्त का आऱोप भी लगाया.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.