पांच दिवसीय दौरे के लिए गोरखपुर पहुंचे RSS प्रमुख भागवत, सीएम योगी से कर सकते हैं मुलाकात
AajTak
संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा, "आरएसएस प्रमुख ने स्वयंसेवकों को संघ की शाखाओं की संख्या बढ़ाने और संगठन के विस्तार पर सुझाव दिए. उन्होंने संघ द्वारा शुरू की गई विभिन्न परियोजनाओं के विस्तार पर भी जोर दिया."
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को गोरखपुर में एक 'कार्यकर्ता' शिविर में भाग लिया और राजनीतिक स्थिति, सामाजिक मुद्दों और संगठन के विस्तार पर चर्चा की. मोहन भागवत बुधवार को गोरखपुर पहुंचे थे और यहां तकरीबन 5 दिनों के अपने प्रवास पर आए हैं.
सूत्रों ने कहा कि वह "एक या दो दिन" में गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर सकते हैं. काशी, गोरखपुर, कानपुर और अवध क्षेत्र के लगभग 280 आरएसएस स्वयंसेवक शहर के चिउटाहा इलाके में एसवीएम पब्लिक स्कूल में 'कार्यकर्ता विकास वर्ग' में भाग ले रहे हैं. यह शिविर तीन जून को शुरू हुआ था.
संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा, "आरएसएस प्रमुख ने स्वयंसेवकों को संघ की शाखाओं की संख्या बढ़ाने और संगठन के विस्तार पर सुझाव दिए. उन्होंने संघ द्वारा शुरू की गई विभिन्न परियोजनाओं के विस्तार पर भी जोर दिया." अपने संबोधन में आरएसएस प्रमुख ने स्वयंसेवकों की सामाजिक जिम्मेदारी पर जोर दिया और राष्ट्रीय चुनौतियों का सामना करने में संघ की भूमिका पर भी चर्चा की.
अपने पांच दिवसीय प्रवास के दौरान आरएसएस प्रमुख स्वयंसेवकों और प्रशिक्षकों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे. कार्यक्रम स्थल के अंदर और बाहर दोनों जगह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और केवल चयनित स्वयंसेवकों को ही कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति है. भागवत ने सोमवार को नागपुर में संगठन के 'कार्यकर्ता विकास वर्ग-द्वितीय' के समापन कार्यक्रम में आरएसएस प्रशिक्षुओं की एक सभा को संबोधित किया था, जहां उन्होंने मणिपुर की स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.