पहले रिलेशन में थे, फिर एक दिन बॉयफ्रेंड ने बदल लिया जेंडर! अब सुनाई आपबीती
AajTak
रिश्तों की असली कसौटी तब होती है जब हालात बुरी तरह से टूटने की धमकी देते हैं, और उसी पल में तय होता है कि प्यार कितना सच्चा और मजबूत है. ऐसी ही एक बेमिसाल कहानी है ट्रांसजेंडर महिला काई टर्नर और उनके पार्टनर रॉब रोज की, जो हर तूफान का सामना करते हुए अपने रिश्ते को जिंदा रखे हुए हैं.
रिश्तों की असली कसौटी तब होती है जब हालात बुरी तरह से टूटने की धमकी देते हैं, और उसी पल में तय होता है कि प्यार कितना सच्चा और मजबूत है. ऐसी ही एक बेमिसाल कहानी है ट्रांसजेंडर महिला काई टर्नर और उनके पार्टनर रॉब रोज की, जो हर तूफान का सामना करते हुए अपने रिश्ते को जिंदा रखे हुए हैं.
जब काई ने पुरुष से महिला बनने का जज्बाती और मुश्किल फैसला लिया, तो दुनिया भर के तानों और आलोचनाओं ने उन्हें घेर लिया. लोग उन्हें 'समाज की बर्बादी' कहकर पुकारने लगे, लेकिन रॉब का प्यार अडिग रहा.
समाज के तमाम कटु शब्दों, तानों और नफरत भरे कमेंट्स के बावजूद, रॉब ने एक पल के लिए भी उनका साथ नहीं छोड़ा. हर एक नफरत भरे शब्द के साथ, उनका रिश्ता और भी मजबूत होता गया, जैसे दो आत्माएं दुनिया से लड़ने के लिए तैयार हों.
नफरत के साये में जिंदा रहने की आपबीती
32 साल की ट्रांसजेंडर टिकटॉक स्टार काई टर्नर ने अपनी दर्दनाक आपबीती डेली स्टार को सुनाई. उन्होंने बताया कि इस नफरत का सामना सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि उनके पार्टनर रॉब को भी सहना पड़ता है. समाज हमें ना जाने क्या-क्या ताने देता है. लेकिन मेरा रिश्ता अभी भी अटूट है. मेरा और रॉब का प्यार इन तमाम मुश्किलों के बावजूद मजबूत बना रहा, भले ही मैंने पुरूष से ट्रांसजेंडर महिला बनने का फैसला किया.
रॉब का न डिगने वाला साथ रॉब, जो पहले खुद को 'स्ट्रेट मैन' मानते थे. लेकिन उनका आकर्षण काई से तब हुआ जब वो एक पुरूष थीं. उनका रिश्ता लंबा चला, लेकिन जब काई ने महसूस किया कि वह पुरुष नहीं हैं और उन्होंने ट्रांजिशन का साहसी फैसला लिया, तो रॉब ने बिना किसी हिचकिचाहट के उनका पूरा साथ दिया.काई कहती हैं जब समाज ने हमें अजीब और गलत कहकर पुकारता था, लेकिन रॉब ने मेरा साथ नहीं छोड़ा
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.