पहले चेन्नई, फिर पुणे, अब मुंबई... अवैध होर्डिंग कब-कब बने जानलेवा, इस लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार?
AajTak
मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर ने बताया कि शहर में होर्डिंग ढहने की घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फणसलकर सोमवार देर शाम घटनास्थल पर भी पहुंचे और जानकारी ली. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
मुंबई के घाटकोपर इलाके में होर्डिंग गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. जबकि 74 लोग घायल हैं. सोमवार को मुंबई में आई धूल भरी आंधी और बेमौसम बारिश के दौरान घाटकोपर के एक पेट्रोल पंप पर 100 फीट लंबा अवैध होर्डिंग गिर गया था. हालांकि, अवैध होर्डिंग गिरने की यह कोई पहला घटना नहीं है. देश में लगभग हर शहर अवैध होर्डिंग से परेशान है. हादसों के बाद शासन और प्रशासन अलर्ट होता है. एक्शन के तमाम दावे किए जाते हैं, लेकिन कुछ समय बाद कार्रवाई ठहर जाती है और फिर शहरों में ये जानलेवा होर्डिंग का कारोबार लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने लगता है. इन घटनाओं के बाद सरकारी विभाग भी अपने पल्ले झाड़ लेते हैं. सालभर पहले पुणे में भी अवैध होर्डिंग गिरने से पांच लोगों की जान चली गई थी.
फिलहाल, मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर ने बताया कि शहर में होर्डिंग ढहने की घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फणसलकर सोमवार देर शाम घटनास्थल पर भी पहुंचे और जानकारी ली. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मेसर्स एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के मालिक भावेश भिंडे और अन्य के खिलाफ पंत नगर पुलिस स्टेशन में गैर इरादतन हत्या और भारतीय दंड संहिता की अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सीएम ने मुंबई में सभी होर्डिंग्स के ऑडिट का आदेश दिया
बृहन्मुंबई नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार सुबह भी छेड़ा नगर स्थित पेट्रोल पंप पर सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाया गया. नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, होर्डिंग अवैध था और इसे लगाने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी सोमवार देर शाम घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा, यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. सरकार इसकी जांच करेगी और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी. मैंने बीएमसी कमिश्नर से शहर में सभी होर्डिंग्स के ऑडिट करने के लिए भी कहा है. जो भी अवैध और खतरनाक पाए जाएंगे, उन्हें हटा दिया जाएगा. सीएम ने होर्डिंग गिरने से मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को 5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की. सवाल यह है कि किसी प्राकृतिक आपदा में मौत होती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा?
यह भी पढ़ें: 'मैं भाग्यशाली था बच गया, मेरी आंखों के सामने लोग दब गए', 120 फीट ऊंची होर्डिंग गिरने की कहानी चश्मदीद की जुबानी
कौन होते हैं जिम्मेदार?
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.