पहली बार इंसानों में पाया गया कुत्तों का कोरोना वायरस, जानिए यह कितना खतरनाक?
Zee News
कुत्तों में पाया जाने वाला कोरोनावायरस कुछ अलग अल्फाकोरोनावायरस - जिसमें सूअर और बिल्लियां भी शामिल थे - से निकटता से संबंधित था और यह भी पता चला कि इसे पहले कहीं और पहचाना नहीं गया था.
नई दिल्ली: वैज्ञानिकों ने निमोनिया से पीड़ित कुछ लोगों में कुत्तों में पाए जाने वाले एक नयी तरह के कोरोनावायरस का पता लगाया है. यह कहने, सुनने में भले खतरनाक लग सकता है, लेकिन इसका विश्लेषण करने के बाद लगता है कि इसकी वजह से आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आठ लोगों में पाया गया कुत्तों का कोरपना वायरसMore Related News