![पहली तारीख को आई गुड न्यूज, GST से भरा सरकार का खजाना... अगस्त में 10% का उछाल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202409/66d461eddff03-20240901-014532649-16x9.jpg)
पहली तारीख को आई गुड न्यूज, GST से भरा सरकार का खजाना... अगस्त में 10% का उछाल
AajTak
GST Collection In August 2024 : जीएसटी कलेक्शन से लगातार सरकारी खजाना भर रहा है, बीते अगस्त महीने में सालाना आधार पर इसमें 10 फीसदी का उछाल आया है और ये 1.75 लाख करोड़ रहा है.
सितंबर महीने के पहले दिन 1 Sepetember 2024 को केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार के लिए गुड न्यूज आई है. दरअसल, रविवार को जारी जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े शानदार रहे हैं और अगस्त में GST Collection सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़ा है और इसका आंकड़ा 1.75 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पर पहुंच गया है. हालांकि, ये आंकड़ा इससे पिछले जुलाई महीने की तुलना में कम है.
बीते साल अगस्त में इतना था कलेक्शन सरकार की ओर से जारी जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े को देखें तो अगस्त के 1,74,962 करोड़ रुपये के जीएसटी कलेक्शन में सीजीएसटी (CGST) 39,586 करोड़ रुपये और एसजीएसटी (SGST) 33,548 करोड़ रुपये शामिल है. इससे पिछले साल की समान अवधि में यानी अगस्त 2023 में जीएसटी कलेक्शन 1.59 लाख करोड़ रुपये था. जुलाई में GST Collection 1.82 लाख करोड़ रुपये रहा था.
24,460 करोड़ के रिफंड जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2024 में घरेलू राजस्व 9.2 फीसदी बढ़कर लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये हो गया. वहीं वस्तुओं के आयात (Goods Import) से जीएसटी रेवेन्यू 12.1 फीसदी बढ़कर 49,976 करोड़ रुपये हो गया. इस महीने के दौरान 24,460 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 38 फीसदी ज्यादा हैं. रिफंड को एडजस्ट करने के बाद अगस्त में नेट जीएसटी रेवेन्यू में 6.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.5 लाख करोड़ रुपये रहा है.
इस साल खूब भरा सरकारी खजाना वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ों पर नजर डालें, तो अप्रैल से अब तक ये तीसरा बड़ा आंकड़ा है. वित्त वष की शुरुआत में अब तक ता सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन हुआ था. FY25 में जीएसटी कलेक्शन के महीनेवार आंकड़ों को देखें तो...
अप्रैल 2024 2.10 लाख करोड़ रुपयेमई 2024 1.73 लाख करोड़ रुपयेजून 2024 1.74 लाख करोड़ रुपयेजुलाई 2024 1.82 लाख करोड़ रुपये
2017 में लागू किया गया था GST पुरानी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था की जगह पहली जुलाई 2017 को देश भर में वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू किया गया था. इसे देश में आजादी के बाद से सबसे बड़ा टैक्स सुधार माना जाता है. केंद्र सरकार के मुताबिक, आज से 7 साल पहले लागू जीएसटी ने देश के लोगों पर टैक्स का बोझ कम करने में मदद की है. सरकार ने हाल ही में जीएसटी को लेकर एक ऑफर स्कीम की शुरुआत की है.
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.