पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, BJP ने TMC पर लगाया आरोप
Zee News
बीजेपी ने कहा कि मिथुन घोष पार्टी के युवा मोर्चा के जिला सचिव थे. उन्हें अलग-अलग समय पर फोन पर धमकाया गया.
कोलकाताः पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के इटाहार के एक युवा भाजपा नेता मिथुन घोष की कुछ अज्ञात बदमाशों ने राजग्राम गांव में उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी. भाजपा ने आरोप लगाया कि हत्या के पीछे तृणमूल कांग्रेस के असामाजिक तत्वों का हाथ है.
बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इस आरोप से इनकार किया है. घटना रात 11 बजे की है. रविवार को जब घोष राजग्राम गांव में अपने घर के सामने खड़े थे, तब दो मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनको पास से गोली मार दी. घोष को तुरंत रायगंज मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घोष की मौत ने उत्तरी दिनाजपुर में नई राजनीतिक बहस छेड़ दी.