परीक्षा पे चर्चा: मुश्किल लगने वाले सब्जेक्ट्स को समझने के लिए PM मोदी ने छात्रों को दी ये सलाह
Zee News
पीएम मोदी ने कहा कि बच्चों के माता-पिता के पास वक्त नहीं होता है कि वह उनसे बात कर सकें. माता-पिता सिर्फ अपने बच्चों के रिपोर्ट कार्ड तक ही सीमित रहते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए,
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छात्रों, सपरस्तों और शिक्षकों के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' की. इस दौरान पीएम मोदी ने छोत्रों को परीक्षा के हवाले से कई अहम सुझाव दिए और कोरोना के खौफ के बीच उनकी हिम्मत जुटाने की की कोशिश की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'Pariksha Pe Charcha' के दौरान बयाता कि खाली वक्त छात्रों के लिए अनमोल तोहफा है. खाली वक्त में असल जिंदगी का पता चलता है, वर्ना बाकी जिंदगी रोबोट की तरह होती है. पीएम मोदी ने सपरस्तों और शिक्षकों से अपील की कि वे छात्रों पर दबाव न बनाएं. अगर बाहर का दबाव खत्म हो जाए तो एग्जाम का दबाव खुद ही खत्म हो जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों के लिए तनाव से पाक घर का माहौल बनाए, इससे बच्चों के आत्मविश्वास में इज़ाफा होता है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?