
पन्नू की भारतीय फ्लाइट्स की धमकियों पर बोले विदेश मंत्री जयशंकर! कनाडा पर भी निशाना
AajTak
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक कार्यक्रम में खालिस्तानी आतंकी पन्नू की धमकी पर प्रतिक्रिया दी है. पन्नू ने एक वीडियो जारी कर 1-19 नवंबर के बीच एयर इंडिया में उड़ान न भरने की चेतावनी दी है. इसे लेकर विदेश मंत्री ने कनाडा पर भी निशाना साधा है.
खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोमवार को एक वीडियो जारी किया था जिसमें उसने लोगों को 1-19 नवंबर के बीच एयर इंडिया में उड़ान न भरने की चेतावनी दी है. अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. सोमवार शाम को उन्होंने कहा कि भारत सरकार को एयर इंडिया और उसके यात्रियों के खिलाफ किसी विशेष खतरे की जानकारी नहीं है.
पन्नू की नई धमकी भारतीय पैसेंजर फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की बढ़ती धमकियों के बाद आई है, जिनमें एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के फ्लाइट्स भी शामिल हैं. पिछले सप्ताह में 100 से अधिक ऐसी धमकियां दी गई हैं.
इन धमकियों के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्री ने कहा, 'मुझे आज किसी विशेष खतरे की जानकारी नहीं है... लेकिन हमने अतीत में हमारी एयरलाइनों, हमारी संसद, हमारे राजनयिकों, उच्चायोगों और हमारे नेताओं के लिए खतरे देखे हैं. और यह सब चिंता का विषय है...'
कनाडा पर विदेश मंत्री का निशाना
जयशंकर ने भले ही धमकी के सवाल को टाल दिया हो, लेकिन उन्होंने भारत-कनाडा तनाव के बीच कनाडा पर निशाना साधा. पिछले साल जून में वैंकूवर में एक अन्य खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत-कनाडा में विवाद चला आ रहा है. कनाडा का आरोप है कि कनाडाई नागरिक निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स शामिल थे.
विदेश मंत्री ने कनाडा पर निशाना साधते हुए लिखा, 'इस तरह की धमकियों में चतुराई शामिल है... कनाडाई सरकार इसे 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' कहती है. लेकिन मेरा उनसे सवाल है - अगर आपको ये धमकियां मिलती हैं तो क्या आप इन्हें हल्के में लेंगे? अगर आपकी एयरलाइन, आपकी संसद, आपके राजनयिकों को धमकी दी जा रही है... तो यह बड़ी समस्या है.'

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.