पत्नी की ID से मैनेजर ने फाइनेंस कराया फोन, EMI न देने पर बनाया हत्या का प्लान, फिर हुआ खूनी खेल
AajTak
30 मई को पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स को जीटीबी अस्पताल लाया गया है, जिसके शरीर पर घाव हैं. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान शास्त्री पार्क के रहने वाले जौहर अब्बास (28) के रूप में हुई, जो कैब ड्राइवर के तौर पर काम करता था.
दिल्ली पुलिस ने शास्त्री पार्क में झगड़े के बाद शख्स की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान आकाश उर्फ मूसी (24), योगेश उर्फ बंटी (33) और रोहित (24) के रूप में हुई है. ये सभी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है.
घटना 30 मई की है. इसी दिन पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स को जीटीबी अस्पताल लाया गया है, जिसके शरीर पर घाव हैं. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान शास्त्री पार्क के रहने वाले जौहर अब्बास (28) के रूप में हुई, जो कैब ड्राइवर के तौर पर काम करता था. पुलिस ने इस मामले में 11 जून को तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- एयरलाइंस क्रू मेंबर सूरज मर्डर केस... बदमाशों और दिल्ली पुलिस में मुठभेड़, दो आरोपी अरेस्ट
'पत्नी की ID से मैनेजर ने फाइनेंस कराया था फोन'
पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन ने बताया कि आरोपी के पास से दो पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद किए गए हैं. पूछताछ के दौरान आकाश ने बताया कि उसकी पत्नी गाजियाबाद में एक कॉल सेंटर में काम करती थी. उसके मैनेजर वकार ने उसके आईडी (ID) से एक मोबाइल फाइनेंस करवाया था और ईएमआई चुकाने का वादा किया था.
'वकार को शास्त्री पार्क में मिलने के लिए बुलाया'
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.