पति से फेसबुक पर फोटो लगाने को लेकर हुआ विवाद, पेंचकस घोंप कर दी पत्नी की हत्या
AajTak
पति-पत्नी के बीच फेसबुक पर फोटो लगाने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पेंचकस घोपकर पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच पहले भी अक्सर विवाद होता रहता था.
मेरठ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. आरोप है कि पति ने पेंचकस घोंपकर पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में अक्सर विवाद रहता था. कल रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. पुलिस का कहना है कि पैसे के लेन-देन और जमीन नाम करने को लेकर पति-पत्नी में विवाद था.
इसके बाद कल फेसबुक पर फोटो लगाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ. इसके चलते आरोप है कि पति ने ही पत्नी को पेंचकस से गोद-गोद कर मार डाला. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. दरअसल, मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के कमलापुर की रहने वाली दीपा की शादी करीब 10 साल पहले मवाना के रहने वाले ललित वर्मा से हुई थी.
यह भी पढ़ें- 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए मेरठ के SP विधायक रफीक अंसारी, 1995 के मामले में हुई है गिरफ्तारी
शाम को भी हुआ था झगड़ा, रात में कर दी हत्या
शादी के बाद ललित और दीपा मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र स्थित जयभीम नगर कॉलोनी में किराए पर मकान लेकर रह रहे थे. ललित पेशे से ड्राइवर है और उनके 7 साल का एक बेटा और 6 साल की एक बेटी है. आरोप है कि बुधवार शाम ललित और दीपा का झगड़ा हुआ और इसके बाद दोनों शांत हो गए.
पुलिस का कहना है कि इसके बाद फेसबुक पर फोटो लगाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ. रात को विवाद के चलते पति ललित ने दीपा पर पेंचकस से वार करके दीपा की हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि इसके अलावा पति-पत्नी के बीच अक्सर पैसों के लेन-देन को लेकर भी विवाद रहता था.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.