पटना में अपराधी बेखौफ! पुलिस के सामने उखाड़ ले गए ATM
Zee News
दानापुर के फुलवारी शरीफ में इशोपुर नहर के पास मौजूद ATM को लेकर चोर फरार हो गए. मामला बुधवार रात का है, चोरों ने पुलिस की मौजूदगी में अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
Patna: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि पुलिस जवान की मौजूदगी में ही चोर ATM उखाड़ कर ले गए. चोरों ने इस हिमाकत को फुलवारी शरीफ में अंजाम दिया. चोरों ने निजी बैंक के ATM को निशाना बनाया और उखाड़ कर चलते बने. पुलिस के मुताबिक, ATM में करीब 20 लाख से ज्यादा कैश था.
पुलिस के सामने हुई चोरी जानकारी के अनुसार, दानापुर के फुलवारी शरीफ में इशोपुर नहर के पास मौजूद ATM को लेकर चोर फरार हो गए. मामला बुधवार रात का है, चोरों ने पुलिस की मौजूदगी में अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटनास्थल से महज चंद कदम की दूरी पर फुलवारी शरीफ पुलिस के 2 जवान भी मौजूद थे और ड्यूटी कर रहे थे.