पटना के बाद अब शिमला की बारी, जानें अगली बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा करेगा विपक्ष
AajTak
पटना की महाबैठक के बाद तमाम विपक्षी दलों में यह तय हुआ कि अगली बैठक 10 या 12 जुलाई को शिमला में होगी. तमाम विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में यह तय हुआ कि शिमला में होने वाली अगली बैठक में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाएगा.
पटना में मंगलवार को विपक्ष की वो महाबैठक हुई, जिसका इंतजार तमाम दलों को पिछले कई दिनों से था. इस बैठक के बाद तय हुआ कि इसका अगला चरण 10 या 12 जुलाई को शिमला में होगा. तमाम विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में यह तय हुआ कि शिमला में होने वाली अगली बैठक में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाएगा.
इस बैठक के बाद सभी दलों ने एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हुए. यहां तक कि सीताराम येचुरी ने भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन नीतीश ने उन्हें रोक लिया था.
'साथ लड़ेंगे लोकसभा चुनाव'
इस बैठक के बाद जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा, 'सभी दलों ने आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ने का फैसला किया है. इस मुद्दे को लेकर अगली बैठक जुलाई में होगी.'
इस अवसर पर आगे के एजेंडे पर प्रकाश डालते हुए एआईसीसी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हम एक साथ चुनाव लड़ने के लिए सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं. अगली बैठक शिमला में होगी.' इस अवसर पर अपने विचार-विमर्श के दौरान राहुल गांधी ने विपक्ष की एकजुटता की कोशिश में लचीलेपन के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा, 'हमारे बीच मतभेद हैं लेकिन हमने साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है क्योंकि यह विचारों और आदर्शों की लड़ाई है.'
राहुल को दी शादी की सलाह
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.