पंजाब में खालिस्तानी मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए अमृतपाल सिंह बना रहा था 'AKF'
AajTak
'वारिस पंजाब दे' संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. पंजाब पुलिस ने अब उसे भगोड़ा घोषित कर दिया है. उसके खिलाफ पुलिस ने पूरे राज्य में बड़े स्तर पर ऑपरेशन शुरू किया है. उसके संगठन से जुड़े करीब 78 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है. कई अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. अमृतपाल पर अजनाला थाने में घुसकर बवाल करने का आरोप है.
'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह मुश्किलों में फंसा है. इस समय वो पुलिस से लेकर जांच एजेंसियों की रडार पर है. उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया है. पंजाब पुलिस ने उसके संगठन से जुड़े 78 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है. कभी बिना पगड़ी के रहने वाला अमृतपाल खालिस्तान समर्थक है और सिख धर्म का हिमायती बनकर युवाओं को भड़काने की कोशिश करता है. अब नया खुलासा हुआ है. पुलिस का कहना है कि अमृतपाल अपनी प्राइवेट फौज तैयार रहा था. इसके लिए माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही थी.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को अमृतपाल के घर से कुछ जैकेट मिली हैं. ये जैकेट आनंदपुर खालसा फोर्स की हैं. पुलिस का कहना है कि अमृतपाल ने आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) बनाने की तैयारी कर ली थी. उसके घर और साथियों से बरामद हथियारों पर भी AKF लिखा मिला है. यानी इस बात के पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं कि अमृतपाल सिंह आनंदपुर खालसा फोर्स नाम से प्राइवेट आर्मी बना रहा था. पुलिस ने अमृतपाल सिंह का ISI से कनेक्शन भी होने का दावा किया है.
23 फरवरी को अजनाला कांड के बाद एक्शन में आई पुलिस
बता दें कि 23 फरवरी को अमृतपाल और उसके समर्थकों ने पंजाब के अजनाला थाने में हंगामा और बवाल किया था. अमृतपाल अपने साथी लवप्रीत तूफान की कस्टडी का विरोध कर रहा था. उस पर अगवा करने और मारपीट का आरोप था. इस मामले में पुलिस को बैकफुट पर जाना पड़ा था और लवप्रीत को रिहा कर दिया था. बाद में पुलिस ने अमृतपाल पर शिकंजा कसना शुरू किया. पहले समर्थकों पर एक्शन लिया और अब अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने शनिवार को हिरासत में ले लिया है.
हाई कोर्ट पहुंचा अमृतपाल का मामला
वहीं, अमृतपाल सिंह को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई. अमृतपाल को पेश करने की मांग की गई है. HC ने फिलहाल वारंट अफसर नियुक्त करने से इंकार किया है. पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है. इस मामले में मंगलवार को सुनवाई होगी. हाईकोर्ट के जस्टिस शेखावत के घर सुनवाई हुई. अमृतपाल की तरफ से ईमान सिंह खारा ने याचिका दाखिल की है.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.