न कोई गैंग, न ग्रुप... बिलासपुर में लोगों के बाल काटने वाला लोकेश यूं बना दिल्ली का सबसे बड़ा ज्वैलथीफ!
AajTak
दिल्ली के ज्वलेरी शोरूम में सबसे बड़ी चोरी को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड लोकेश अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. उसने अपनी चोरी की प्लानिंग और तरीके को लेकर जो खुलासा किया है वो जानकर पुलिस भी दंग रह गई. सूत्रों के मुताबिक लोकेश ने पुलिस को बताया कि वो हर बार चोरी में नए लोगों को शामिल करता था और उसने चोरी से पहले दिल्ली के शोरूम में 20 घंटे बिताए थे.
देश की राजधानी दिल्ली में ज्वेलरी शोरूम में हुई सबसे बड़ी चोरी का मास्टरमाइंड लोकेश शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दिल्ली पुलिस की नींद उड़ाने वाले इस शातिर को लेकर अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं.
ज्वेलरी शोरूम में 25 करोड़ के गहने चुराने वाला मास्टरमाइंड लोकेश ने इस वारदात के बाद दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा दी थी. उसके पकड़े जाने के बाद पुलिस को पता चला है कि शातिर लोकेश छत्तीसगढ़ में चोरी की एक वारदात में पुलिस से बचने के लिए घूमते-घूमते दिल्ली पहुंचा था. उसके शैतानी दिमाग की प्लानिंग को समझने के लिए आपको दिल्ली से 1100 किमी दूर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जाना होगा.
सैलून चलाता था लोकेश
पुलिस सूत्रों की माने तो लोकेश श्रीवास जो की कभी बिलासपुर में सैलून चलाता था, और खुद लोगों के बाल काटता था वो हमेशा मुस्कुरा कर लोगों से मिलता था, किसी को इस बात की भनक तक नहीं था कि नाई का काम करने वाले लोकेश के शैतानी दिमाग में चोरी की पूरी प्लानिंग चल रही थी.
सैलून चलाते हुए लोकेश ने अपना एक नया धंधा शुरू किया. वो धंधा था ज्वेलरी की दुकानों में चोरी का जिससे वो कम समय में ज्यादा पैसे कमा सके. लोकेश ने सिर्फ ज्वेलरी शोरूम को अपना शिकार बनाने का फैसला किया. लोकेश के इस नए धंधे के बारे में किसी को उस वक्त भनक तक नहीं लगी जब तक कि वो पकड़ा नहीं गया. जानकारी के मुताबिक लोकेश श्रीवास के खिलाफ चोरी के 14 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 7 सिर्फ बिलासपुर में दर्ज हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.