न्यूजीलैंड में 6 महीने बाद मिला Corona का पहला केस, PM ने पूरे देश में लगाया Lockdown
Zee News
न्यूजीलैंड (New Zealand) में 6 महीने बाद कोरोना (Coronavirus) का एक केस सामने आया है. इसके साथ ही पूरे देश में सख्त लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है.
वेलिंगटन: न्यूजीलैंड (New Zealand) में 6 महीने बाद कोरोना (Coronavirus) का एक केस सामने आया है. आशंका जताई जा रही है कि यह कोरोना का डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) हो सकता है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री Jacinda Ardern ने मंगवार से पूरे देश में लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है. पीएम Jacinda Ardern ने कहा कि देश 6 महीने से कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों से पूरी तरह मुक्त था. ऐसे में डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) का पहला मामला सामने आने के बाद सरकार कोई रिस्क नहीं ले सकती. टेलिविजन के जरिए देश को संबोधित करते हुए पीएम Ardern ने कहा, 'हमने देखा है कि अगर इस वेरिएंट के मामले बढ़ने शुरू हो जाते हैं तो उसके क्या नतीजे हो सकते हैं. इसलिए हमें इससे बचने का केवल एक चांस मिला है और हमें इसका लाभ उठाना है.'More Related News