नौकरी छोड़ने की खुशी में बारिश में नाचा, लोगों के दिलों को छू रहा शख्स का VIDEO
AajTak
वायरल वीडियो में फ्रांसीसी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर फैब्रीज़ियो विलारी मोरोनी बीच सड़क पर तेज बारिश में खुशी से झूम रहा है. वह दौड़ता जा रहा है. साथ ही खिलखिलाता हुआ बोलता जा रहा है- मैंने नौकरी छोड़ दी.
दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग 9 से 5 की साधारण नौकरियां करके पैसे कमा रहे हैं. लेकिन ऐसी भीड़ का एक बड़ा हिस्सा अपने इस काम से कतई संतुष्ट नहीं है और नौकरी, प्रेशर, मशीन की तरह दफ्तर जाने-आने को मजबूरी और घुटन के रूप में देखता है. इनके लिए नौकरी छोड़कर जिंदगी जीना भी सपना होता है. ऐसे ही लोगों के दिलों को छूता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है.
क्लिप में फ्रांसीसी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर फैब्रीज़ियो विलारी मोरोनी बीच सड़क पर तेज बारिश में खुशी से झूम रहा है. वह दौड़ता जा रहा है. साथ ही खिलखिलाता हुआ बोलता जा रहा है- मैंने नौकरी छोड़ दी... मैंने आखिर नौकरी छोड़ दी..9 से 5 की नौकरी छोड़ दी. शख्स के चेहरे की खुशी देखते बनती है.
वीडियो के कैप्शन में फ्रेब्री ने लिखा है- जब मैंने पहली बार ये नौकरी शुरू की थी तो सोचता था कि मैं नौकरी के साथ कंटेट क्रिएशन भी कर पाऊंगा लेकिन मैं गलत था. मैंने अपनी क्षमता को ज्यादा समझ लिया था. दुर्भाग्य से, यह महसूस करने में इतना समय नहीं लगा कि यदि आप कई चीजों के लिए कमिटेड हैं, तो आप वास्तव में किसी के लिए भी कमिटेड नहीं हैं.
उन्होंने आगे लिखा इसलिए मुझे एक विकल्प चुनना पड़ा. आपके (और मेरे) लिए कंटेंट बनाना सबसे बड़ा सम्मान है और ये केवल एक चीज है जो वास्तव में मुझे संतुष्ट करती है. हर दिन मुझे सैकड़ों मैसेज और कमेंट आते हैं जिनमें कहा जाता है कि, किसी न किसी तरह से, मेरा कंटेंट मददगार है, या तो किसी को हंसाने के लिए या जीवन जीने में. हर दिन आप में से कुछ लोग मुझे पेरिस की सड़कों पर रोकते हैं और मैं जो करता हूं उसके लिए धन्यवाद देते हैं. अपार प्यार और समर्थन के लिए आपको धन्यवाद दे रहा हूं. इसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. यह कोई आसान विकल्प नहीं था, लेकिन जैसा कि आप देख सकते हैं, इसने मुझे खुश किया. '
शख्स के इस वीडियो से बहुत सारे लोग खुद को कनैक्ट कर पा रहे हैं और ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये मेरा सपना है लेकिन क्या करूं घर के लोन की ईएमआई देनी है. एक अन्य ने लिखा- इसके चेहरे को देखकर ही मुझे इतनी खुशी हो रही है. ये खुद को कितना आजाद महसूस करता होगा. एक यूजर ने लिखा- इन नौकरियों में हम मशीन बन जाते हैं और कभी खुश नहीं रह पाते हैं.
शख्स के वीडियो को लगभग 80 लाख बार देखा गया है और 4 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. लोगों के ये बहुत पसंद आ रहा है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.