नौकरी का झांसा देकर बिहार से दिल्ली बुलाया, अब ओमान में कैद मिली महिला
AajTak
बिहार की एक महिला को नौकरी का झांसा देकर दिल्ली बुलाया गया. महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी से उसका संपर्क नहीं हो पा रहा है. पुलिस की जांच में पता चला है कि उसकी पत्नी को ओमान में जंजीरों से कैदकर रखा गया है. महिला ने पति ने न्याय की गुहार लगाते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए एक शख्स ने अपनी पत्नी को कैद से मुक्त कराने की मांग की है. शख्स का कहना है कि उसकी पत्नी को ओमान में अवैध रूप से कैद करके रखा गया है. उसने बताया है कि उसकी पत्नी को अन्य महिलाओं के साथ जंजीरों से बांधकर रखा गया है. जज संजीव नरूला और नीना बंसल कृष्णा की वेकेशन बेंच ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर स्थिति की रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है.
वकील लोकेश अहलावत के जरिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले शख्स ने कहा कि उसकी पत्नी को अप्रैल में मोबाइल पर कॉल आया. उसे दिल्ली के पहाड़गंज के एक होटल में नौकरी की पेशकश की गई. फोन करने वाले ने शख्स और उसकी पत्नी को प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए मनाने की कोशिश की.
याचिका में कहा गया है कि शुरुआत में दंपती ने सोचा कि यह एक फर्जी कॉल है और इसे नजरअंदाज कर दिया. लेकिन जब उन्हें एक ही नंबर से अलग-अलग लोगों के बार-बार फोन आए तो उन्होंने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया.
बिहार का रहने वाला है याचिकाकर्ता
बिहार के रहने वाले याचिकाकर्ता और उसकी पत्नी गरीब परिवार से हैं. फोन करने वाले ने उन्हें बताया कि शुरू में महिला को नौकरी दी जाएगी, इसलिए केवल महिला को ही पहले दिल्ली आना चाहिए और कुछ समय बाद पति को नौकरी दे दी जाएगी.
29 मई को महिला ट्रेन के जरिए बिहार से दिल्ली पहुंची. दिल्ली पहुंचने के बाद महिला ने अपने पति को फोन करके बताया कि वह पहाड़गंज के एक होटल में ठहरी है. याचिकाकर्ता का कहना है कि उस दिन के बाद से उसकी पत्नी का फोन नहीं लगा. उसने बताया कि आठ जून को उसे पत्नी का फोन आया कि उसे कई अन्य महिलाओं के साथ एक बड़े हॉल में जंजीर से बांधकर रखा गया है और उनके साथ जानवरों की तरह व्यवहार किया जा रहा है. दिन में केवल एक बार भोजन दिया जाता है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.