नोएडा: 28 वर्षीय महिला डॉक्टर की डेंगू से मौत, एडमिट होने के अगले दिन हार गई जिंदगी की जंग
AajTak
नोएडा में डेंगू की वजह से होमियोपैथी डॉक्टर की मौत हो गई. 28 साल की डॉक्टर अक्षिता सिंह को 2 सितंबर के दिन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. भर्ती होने के अगले ही दिन यानि 3 सितंबर को डॉक्टर अक्षिता की मौत हो गई. कॉज ऑफ डेथ डेंगू और मल्टी ऑर्गन फेलियर बताया गया.
यूपी के नोएडा में डेंगू की वजह से 28 साल की महिला डॉक्टर की मौत हो गई. जिले में डेंगू से किसी मौत की यह पहली सरकारी पुष्टि है. जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले सेक्टर-122 में रहने वाली 28 वर्षीय होमियोपैथी की डॉक्टर अक्षिता सिंह को तेज बुखार हुआ. जिसके बाद परिजनों ने उसे 2 सितंबर को अस्पताल में भर्ती करवाया. डेंगू की संभावना के चलते रक्त के नमूने की जांच की गई, जिसमें डेंगू की पुष्टि हुई.
डॉक्टर का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था.आखिरकार डेंगू से लड़ते हुए 3 सितंबर को महिला डॉक्टर की मौत हो गई. गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ की मानें, तो डॉक्टर अक्षिता को परिजनों ने 2 सितंबर को कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया था और 3 सितंबर को उनकी मौत हो गई.
अब तक कितने लोगों में हुई डेंगू की पुष्टि?
पता है चला है कि कॉज ऑफ डेथ डेंगू और मल्टी ऑर्गन फेलियर है. सीएमओ के मुताबिक, अभी तक जिले में डेंगू के 400 से ज्यादा मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, और फिलहाल 150 के आसपास एक्टिव मरीज हैं. सीएमओ ने डेंगू से बचाव के लिए आसपास सफाई रखने और मच्छर नहीं पनपने देने का ख्याल रखने की अपील की है. वहीं सीएमओ ने जानकारी दी कि अभी तक जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लापरवाही करने पर 100 से ज्यादा लोगों को नोटिस दिया जा चुका है. डेंगू का लार्वा पाए जाने पर अलग-अलग संस्थाओं पर 35 हजार से ज्यादा का जुर्माना भी लगाया गया है.
बता दें कि नोएडा में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईराइज हाउसिंग सोसायटी से आ रहे हैं. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथ नोएडा के ग्रामीण इलाकों में भी डेंगू अपना प्रकोप दिखा रहा है, दरअसल हाउसिंग सोसायटी के स्विमिंग पूल की सफाई न होने और सोसायटी में निर्माण कार्य होने के कारण मलबे में पानी जमा होने और मच्छर पैदा होने से डेंगू के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है. सोसायटी के बेसमेंट में जल-जमाव की वजह से भी डेंगू लार्वा पनपते हैं. फिलहाल प्राधिकरण के साथ स्वास्थ्य विभाग ऐसी सोसाइटी पर भी जुर्माने की कार्रवाई कर रहा है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.