
नेवी शिप, एयरफोर्स के विमान... सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऐसे चल रहा 'ऑपरेशन कावेरी'
AajTak
दो जनरलों की लड़ाई में सूडान जल रहा है. वहां 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं और हालात बिगड़ते जा रहे हैं. उस देश में करीब तीन हजार भारतीय भी फंसे हुए हैं. ऐसे में भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत ने 'ऑपरेशन कावेरी' शुरू किया है.
अफ्रीकी देश सूडान दो जनरलों की लड़ाई में जल रहा है. अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. सैकड़ों घायल हैं. गृहयुद्ध की आग में जल रहे सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत ने 'ऑपरेशन कावेरी' शुरू किया है.
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि सूडान में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी जारी है. करीब 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच गए हैं.
उन्होंने बताया कि भारतीयों को वहां से वापस लाने के लिए हमारे जहाज और एयरक्राफ्ट तैयार हैं.
सूडान में लगभग दो हफ्ते से आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स में जंग चल रही है. इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, सूडान में तीन हजार से ज्यादा भारतीय फंसे हैं.
क्या है ऑपरेशन कावेरी?
- संकटग्रस्त देशों में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत ऐसे ऑपरेशन शुरू करता है. जब अफगानिस्तान में तालिबान ने कब्जा किया था, तो वहां से अपनों को निकालने के लिए भारत ने 'ऑपरेशन देवी शक्ति' लॉन्च किया था.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.