'नेपाल बॉर्डर से खरीदे हथियार-फिर पहुंचा गोरखनाथ मंदिर', ATS के सामने मुर्तजा अब्बासी ने उगले राज
AajTak
Gorkhnath Temple के सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmed Murtaza Abbasi) से एटीएस मुख्यालय में पूछताछ की गई. इस दौरान उसने कई अहम राज उगले.
गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी ने लखनऊ एटीएस मुख्यालय पहुंचकर राज उगलना शुरू कर दिया है. यूपी एटीएस ने अहमद मुर्तजा के कॉल डिटेल को सामने रखकर रविवार के घटनाक्रम को पूछा है. इस मामले की विवेचना यूपी एटीएस को ट्रांसफर कर दी गई है. लिहाजा एटीएस के अफसर पूछताछ के साथ-साथ केस डायरी में भी मुर्तजा के बयान को दर्ज कर रहे हैं.
अहमद मुर्तजा अब्बासी को बुधवार सुबह तकरीबन 10:00 बजे एटीएस के मुख्यालय लाया गया. एटीएस मुख्यालय पहुंचने पर खाने-पीने के बारे में पूछा गया तो अहमद मुर्तजा ने चाय मंगवाई और एटीएस कैंटीन से उसके लिए दाल-चावल मंगवा कर दिए गए. करीब 2 घंटे बाद एटीएस के 4 अफसरों की टीम ने मुर्तजा से पूछताछ शुरू की.
थोड़ा परेशान दिखा अहमद मुर्तजा
गोरखपुर में हुई शुरुआती पूछताछ की अपेक्षा लखनऊ में अहमद मुर्तजा थोड़ा परेशान दिखा, क्योंकि गोरखपुर में हुई पूछताछ में तो अहमद अपने आप को मानसिक बीमार बताने की भी कोशिश कर रहा था. लेकिन लखनऊ में हो रही पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी. लिहाजा उसे भी अंदाजा था कि उसके बोले हर शब्द और हर हरकत को अब कानूनी रूप दिया जाएगा.
घर पर दो लोग जानकारी लेने पहुंचे थे
पहले दिन की पूछताछ रविवार को हुई घटना पर केंद्रित रही. इस दौरान अहमद मुर्तजा ने कहा कि शनिवार (2 अप्रैल) को जब दो लोग उसके बारे में जानकारी लेने के लिए चाचा अहमद अब्बासी के नर्सिंग होम पहुंचे थे, तब वह घर पर ही था. लेकिन जैसे ही उसे जानकारी मिली कि दो लोग उसके बारे में जानकारी ले रहे हैं, 36 लाख के लोन की बात कर रहे हैं तो उसे समझ नहीं आ रहा था कि वो कौन लोग हैं और कौन-से लोन पर कोर्ट का समन लेकर आए हैं?
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.