नीतीश कुमार का नेशनल ड्रीम बीजेपी से ज्यादा INDIA गठबंधन के लिए सिरदर्द कैसे?
AajTak
लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार यूपी से लेकर झारखंड तक रैलियों की रणनीति बना रहे हैं तो वहीं बात उनके नेशनल ड्रीम को लेकर भी हो रही है. नीतीश कुमार का नेशनल ड्रीम इंडिया गठबंधन के लिए सिरदर्द कैसे है?
2024 के आम चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे पांच राज्यों में चुनाव का शोर थम चुका है, नतीजे आ चुके हैं और नई सरकार का गठन भी हो चुका है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों का चुनावी शोर थमने के साथ ही अब फाइनल मुकाबले यानी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत की पिच तैयार होने लगी है. विपक्षी इंडिया गठबंधन के घटक दल भी अब एक्टिव मोड में आ गए हैं.
इंडिया गठबंधन की दिल्ली में बैठक होनी है और इस बैठक में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा है. बैठक के लिए दिल्ली में विपक्षी नेताओं की जुटान भी शुरू हो गई है. विपक्ष की इस बैठक में चुनौतियां कई हैं लेकिन उन चुनौतियों से इतर विपक्षी एकजुटता की कवायद के कर्णधार नीतीश कुमार भी खासे एक्टिव नजर आ रहे हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 चुनाव के लिए विपक्ष के अभियान का आगाज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी को चुना था. वाराणसी में नीतीश की रैली 24 दिसंबर को होनी थी जो अब रद्द हो चुकी है. नीतीश जनवरी में झारखंड में भी रैली करने वाले हैं.
वाराणसी रैली भले ही रद्द हो गई हो, यूपी और झारखंड में बिहार के सीएम की रैली के सियासी मायने तलाशे जा रहे हैं. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में नीतीश की रैली भले ही रद्द हो गई हो, इसे नीतीश कुमार की ओर से खुद को पीएम मोदी के समकक्ष खड़ा करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.
यूपी पर भी नीतीश की पार्टी की नजर
नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की एक इमेज पटेल (कुर्मी) बिरादरी की पार्टी वाली भी है. नीतीश कुमार खुद भी इसी जाति से आते हैं. नीतीश की रैली वाराणसी में जिस जगह होनी थी, वह भी पटेल बाहुल्य इलाका ही है. नीतीश की रैली जगतपुर में होनी थी जो रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में आता है और रोहनिया सीट से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी विधायक रह चुकी हैं. अब नीतीश की सियासी मंशा को लेकर भी बात हो रही है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.