नीतीश का रिटर्न गिफ्ट! JDU ने लालू और तेजस्वी को भेजा इफ्तार पार्टी के लिए न्योता
AajTak
Bihar politics: नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव को इफ्तार पार्टी का न्योता भेजा है. इससे पहले राबड़ी देवी के आवास पर हुई इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार ने पहुंचकर सबको चौंका दिया था.
बिहार में ईद से पहले नए सियासी समीकरण बनने की हवा तेज हो गई है. दरअसल, अब राजद के बाद नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव को इफ्तार पार्टी का न्योता भेजा है. इससे पहले राबड़ी देवी के आवास पर हुई इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार ने पहुंचकर सबको चौंका दिया था. राजद की ओर से 22 अप्रैल को इफ्तार पार्टी रखी गई थी. इस पार्टी में नीतीश कुमार ने शिरकत भी की थी. लेकिन इस पार्टी के बाद बिहार में सियासत उस वक्त गरमाई थी, जब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ऐलान कर दिया कि उनके और मुख्यमंत्री के बीच में सीक्रेट डील हो गई है और जल्द ही बिहार में तेजस्वी सरकार बनेगी. 'ENTRY NITISH CHACHA' पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम पर नजर डालें तो तेज प्रताप नीतीश कुमार को लेकर तेज प्रताप यादव बेहद सॉफ्ट नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप पहले भी कई बार नीतीश कुमार को वापस महागठबंधन में आने का ऑफर दे चुके हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने 'ENTRY NITISH CHACHA' का मैसेज अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसके बाद अटकलों को हवा मिली थी कि तेज प्रताप नीतीश को वापस महागठबंधन में लाने के पक्ष में हैं.2017 में जदयू ने राजद से तोड़ा था गठबंधन बिहार में 2013 में नीतीश कुमार ने बीजेपी से अलग होकर महागठबंधन का रास्ता चुना था. 2015 में नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ सरकार बनाने में सफल रहे. लेकिन 2017 में उन्होंने महागठबंधन से बाहर आने का फैसला किया. दरअसल, भ्रष्टाचार के आरोपों में उस वक्त लालू यादव के घर पर छापे पड़े थे. इस मामले में सीबीआई ने तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया था. नीतीश कुमार चाहते थे कि इस मामले में तेजस्वी जनता में सफाई दें. वहीं, तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा न देने पर अड़े थे. ऐसे में नीतीश कुमार ने महागठबंधन से बाहर आकर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया. इसके बाद 2020 विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी और जदयू ने मिलकर सरकार बनाई.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.