निवेश पर अच्छे रिटर्न का लालच देकर ठगे 3.2 करोड़ रुपए, दो आरोपी गिरफ्तार
AajTak
महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में निवेश पर अच्छे रिटर्न का वादा करके चार लोगों से 3.2 करोड़ रुपए ठगने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान आमगांव तहसील के बनिया मोहल्ला निवासी आरोपी किसान पांडे (21) और कन्हैयालाल पांडे (24) के रूप में हुई है.
महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में निवेश पर अच्छे रिटर्न का वादा करके चार लोगों से 3.2 करोड़ रुपए ठगने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान आमगांव तहसील के बनिया मोहल्ला निवासी आरोपी किसान पांडे (21) और कन्हैयालाल पांडे (24) के रूप में हुई है.
पुलिस को संदेह है कि उनके खिलाफ और भी लोग धोखाधड़ी की शिकायत लेकर सामने आ सकते हैं. मौजूदा मामले में चार लोगों को जून 2021 से दिसंबर 2023 के बीच ठगा गया. आरोपियों ने चारों पीड़ितों को हर महीने 7-8 प्रतिशत का अच्छा रिटर्न देने का लालच दिया था.
इस तरह 3.19 करोड़ रुपए वसूलने के बावजूद दोनों ने पीड़ितों को कभी कोई पैसा नहीं दिया. इसके बाद पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. उनको 19 जून तक पुलिस हिरासत में रखा गया है.
शेयर ट्रेडिंग में एक व्यक्ति ने गंवाए 94 लाख रुपए
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक 48 वर्षीय व्यक्ति ने शेयर ट्रेडिंग घोटाले का शिकार होकर करीब 94 लाख रुपए गंवा दिए. कल्याण इलाके के रहने वाले इस व्यक्ति के साथ 9 अप्रैल से 21 मई के बीच धोखाधड़ी की गई. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.
पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसे 'द वैल्यू टीम ए 13' नाम का एक व्हाट्सएप ग्रुप मिला, जिसमें कई सदस्य खुद को विशेषज्ञ बता रहे थे. वो लोग शेयर बाजार के जरिए पैसे कमाने के टिप्स दे रहे थे. इसी बीच उन लोगों ने एक एप्लिकेशन का उपयोग करके निवेश करने के लिए प्रेरित किया.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.