निठारी कांड और हाईकोर्ट का फैसला... सुरेंद्र कोली की रिहाई के खिलाफ CBI की याचिका पर सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट
AajTak
जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की पीठ ने 16 अक्टूबर, 2023 के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अलग-अलग याचिकाओं पर सुरेंद्र कोली से जवाब मांगा है.
Nithari serial murder case: साल 2006 के सनसनीखेज निठारी सीरियल हत्याकांड मामले में सुरेंद्र कोली को बरी कर दिया गया था. अब सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के इस फैसले को चुनौती देने वाली सीबीआई की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करने पर सहमति जताई है.
पीटीआई के मुताबिक, जस्टिस बीआर गवई और केवी विश्वनाथन की पीठ ने 16 अक्टूबर, 2023 के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अलग-अलग याचिकाओं पर सुरेंद्र कोली से जवाब मांगा है.
शीर्ष अदालत ने मई में एक पीड़ित के पिता द्वारा हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति जताई थी. पीठ ने कहा कि सीबीआई की दायर याचिकाओं पर इस याचिका के साथ ही सुनवाई होगी.
आपको याद दिला दें कि 29 दिसंबर 2006 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में निठारी के एक घर के पीछे नाले से आठ बच्चों के कंकाल मिलने के बाद सनसनीखेज सिलसिलेवार हत्याकांड का खुलासा हुआ था. इस कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.
घर के आस-पास के इलाके में नालों की खुदाई और तलाशी के बाद और भी कंकाल मिले थे. इनमें से ज़्यादातर अवशेष उन गरीब बच्चों और युवतियों के थे जो इलाके से लापता हो गए थे. खुलासा हो जाने के 10 दिनों के भीतर सीबीआई ने इस मामले को अपने हाथ में ले लिया था. उसकी तलाशी में और भी अवशेष बरामद हुए थे.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.