नासा के आर्टेमिस मून रॉकेट को पहले चरण में मिली सफलता
Zee News
नासा के अधिकारी प्रशासक स्टीव जुस्र्की ने अपने एक बयान में कहा, एसएलएस नासा द्वारा निर्मित अब तक का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है और आज परीक्षण के दौरान रॉकेट ने सात सेकेंड के भीतर 16 लाख पाउंड से अधिक उर्जा उत्पन्न किया है.
नई दिल्लीः नासा ने स्पेस लॉन्च सिस्टम (SLS) के मुख्य चरण के एक महत्वपूर्ण हॉट फायर टेस्ट को पूरा कर लिया है. इसे अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के आर्टेमिस प्रोग्राम के तहत आगामी मून मिशन के लिए डिजाइन किया गया है. नासा ने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा, नासा के आर्टेमिस मिशन से पहले किया गया यह सफल परीक्षण एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. इससे भविष्य के आर्टेमिस मिशन का मार्ग प्रशस्त होता है. टीम द्वारा परीक्षण से प्राप्त आंकड़े का उपयोग उड़ान के लिए कोर स्टेज डिजाइन को सत्यापित करने के लिए किया जाएगा.More Related News