नार्थ कोरिया के तानाशाह किम का फरमान- 2025 तक कम खाना खाएं देश के लोग
Zee News
उत्तर कोरिया सभी काले धंधों का केंद्र है, ड्रग डीलिंग, आतंक, हैकिंग. इसको इस तरह से समझिए कि जो काले धंधे बाकी देशों में बैन है वो धंधे नार्थ कोरिया में खुलेआम होते हैं.
नई दिल्लीः उत्तर कोरिया में इन दिनों आम नागरिकों के लिए एक बड़ी मुश्किल सामने आई है. ऐसी खबरें हैं कि नॉर्थ कोरिया का अनाज भंडार खत्म होने की कगार पर है. महज कुछ ही महीने का अनाज इस देश के पास बचा है. यूएन की रिपोर्ट की माने तो अगर इस अंतर को जल्द भरा नहीं गया तो वो दिन दूर नहीं जब नॉर्थ कोरिया में परिवारों को भुखमरी का सामना करना पड़ जाएगा.
तानाशाह ने जारी किया ऐसा फरमान तानाशाह किम जोंग ने इसी बीच एक ऐसा फरमान जारी किया है जिसे सुनकर आप हक्के बक्के रह जाएंगे. किम ने अपने देशवासियों को 2025 तक कम अनाज खाने की सलाह दी है. रिपोर्ट की माने तो नार्थ कोरिया वासियों को तानाशाह का ये फरमान मानना पड़ेगा जबतक देश चाइना के साथ अपने बॉर्डर ना खोल दे.