नाराज 'कैप्टन' बोले- मुझ पर भरोसा ना कर कांग्रेस को होगा यह नुकसान
Zee News
लोगों के हितों की सेवा के लिए अपना खुद का राजनीतिक संगठन शुरू करने के ऐलान के दो दिन बाद पंजाब के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) ने गुरुवार को एआईसीसी महासचिव हरीश रावत (Harish Rawat) की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने उन पर भरोसा न करके और पार्टी को नवज
चंडीगढ़: लोगों के हितों की सेवा के लिए अपना खुद का राजनीतिक संगठन शुरू करने के ऐलान के दो दिन बाद पंजाब के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके अमरिंदर सिंह (Captain Amrinder Singh) ने गुरुवार को एआईसीसी महासचिव हरीश रावत (Harish Rawat) की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस ने उन पर भरोसा न करके और पार्टी को नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) जैसे 'अस्थिर व्यक्ति' के हाथों में देकर अपने हितों को नुकसान पहुंचाया है.
उनके मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने एक ट्वीट में अमरिंदर सिंह के हवाले से कहा, "आपकी आशंका यह है कि मैं पंजाब में कांग्रेस के हितों को नुकसान पहुंचाऊंगा. हरीश रावत जी, तथ्य यह है कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा न करके और पंजाब कांग्रेस को नवजोत सिंह सिद्धू जैसे अस्थिर व्यक्ति के हाथों में देकर अपने स्वयं के हितों को नुकसान पहुंचाया है, जो कि केवल खुद के प्रति वफादार हैं."