नाम पूछा विराट का, गोली मारी सुनील जैन को, क्या गलत पहचान में हो गई कारोबारी की हत्या? नए खुलासे से दिल्ली पुलिस का सिर चकराया
AajTak
दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में व्यापारी सुनील जैन की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस नए एंगल से जांच में जुटी है. जो जानकारी सामने आई है, उसके बाद सवाल उठ रहा है कि बदमाश क्या दिवाली पर हुए डबल मर्डर का बदला लेने आए थे और ‘गलत पहचान’ की वजह से व्यापारी की हत्या कर दी.
दिल्ली के फर्श बाजार में व्यापारी सुनील जैन की हत्या के मामले में पुलिस एक नए एंगल से जांच में जुटी है. सवाल उठ रहा है कि दिवाली के दिन हुए डबल मर्डर का बदला लेने आए बदमाशों ने क्या ‘मिस्टेकन आइडेंटिटी’ (गलत पहचान) में सुनील जैन की हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस Mistaken identity में मर्डर के एंगल पर भी जांच कर रही है.
दरअसल, सुनील जैन के साथ स्कूटी पर बैठे सुमित नाम के शख्स ने पुलिस को पूछताछ में जो बताया है, उससे पुलिस भी चौंक गई है. सुमित ने कहा कि नीले रंग की अपाचे बाइक से दो बदमाश आए थे. एक बदमाश स्कूटी के पास आया और उसने हरियाणवी में पूछा कि विराट किसका नाम है,
सुमित ने कहा कि यहां कोई विराट नहीं है. इसके बाद बदमाशों ने तुरंत सुनील जैन को गोली मार दी. इसके बाद दूसरा बदमाश भी गोली चलाने लगा. स्कूटी पर सवार किसी भी शख्स का नाम विराट नहीं था तो सवाल ये है कि आखिर बदमाश किस विराट को तलाश रहे थे? इस विराट नाम की थ्योरी सामने आने पर पुलिस Mistaken identity में मर्डर के एंगल पर जांच आगे बढ़ा रही है.
यह भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस पर लगाए सनसनीखेज आरोप, बोला- मैं जेल में हूं, हत्या कैसे करवा सकता?
इधर, जांच में ये भी बात सामने आया है कि दिवाली के दिन फर्श बाजार थाना इलाके में चाचा भतीजे की हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड में एक नाबालिग को भी दिल्ली पुलिस ने पकड़ा था. नाबालिग के पिता का नाम भी विराट है.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.