नागिन के कातिल की शिकायत लेकर थाने पहुंचा कोबरा, दरोगा के सामने कुंडली मारकर बैठा
Zee News
यूपी के आजमगढ़ में एक कार ने नागिन को कुचल दिया, जिसके बाद नाग थाने में कुंडली मारकर बैठ गया और दरोगा से इंसाफ मांगने लगा. ये कहानी इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है.
आजमगढ़: नागिन के इंतकाम की कहानी 21वीं सदी में शायद ही कहीं देखने को मिले. लेकिन ये कोई फिल्मी स्टोरी नहीं, बल्कि हकीकत है. मामला आजमगढ़ के मेंहनगर थाने का है, जहां नागिन की मौत के बाद एक नाग दरोगा के सामने कुंडली मारकर बैठ गया और उससे इंसाफ मांगने लगा.
लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले थाने में फरियादियों की भीड़ लगी थी. यहां सभी अपनी-अपनी शिकायत लेकर आए थे. उसी वक्त एक नाग-नागिन का जोड़ा थाने में आकर लोगों से कुछ दूरी पर बैठ गया. जब फरियादी थाने से वापस लौटने लगे तभी एक शिकायतकर्ता की कार नागिन पर चढ़ गई, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद नाग ने काफी देर तक कार का पीछा किया. लेकिन ड्राइवर तेज रफ्तार में गाड़ी भगाकर निकल गया.