नहीं रहे मौलाना नूर आलम खलील अमीनी, अदबी और इस्लामिक दुनिया है गम की लहर
Zee News
मौलाना नूर आलम खलील अमीनी इस्लामी दुनिया में बड़ा नाम थे वह अरबी के बड़े स्कॉलर थे. उन्हें इस्लामिक दुनिया में बहुत इज्ज़त व एहतराम की निगाह से देखा जाता था.
देवबंद: दारुल उलूम देवबंद के सीनियर उस्ताद और अरेबिक मैगजीन अल-दाई के एडिटर मौलाना नूर आलम खलील अमीनी का बीमारी के चलते देर रात इंतकाल हो गया. उनके इंतकाल की खबर से इस्लामिक दुनिया है गम की लहर दौड़ गई. मौलाना नूर आलम खलील अमीनी पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. देवबंद और मुज़फ्फरनगर के बाद उन्हें मेरठ के आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से तबीयत ठीक होने के बाद छुट्टी मिल गई थी लेकिन देर रात एक बार फिर तबीयत बिगड़ने के कारण उनका इंतकाल हो गया है.More Related News