नशे के दलदल में फंसता भारत का भविष्य, 18 साल से कम के युवा हो रहे ड्रग के आदी
Zee News
Drugs Case: पूर्वी दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की एक सर्वे रिपोर्ट आई है जो हर किसी को चिंता में डालने वाली है. ईस्ट दिल्ली के 368 स्कूलों में ये सर्वे किया गया.
नई दिल्ली: ड्रग मामले (Drugs Case) में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के नाम की खबर ने देशभर में खलबली मचा दी. दरअसल इस खबर का केंद्र महज किंग खान का नाम ही नहीं बल्कि पकड़े गए आर्यन खान की उम्र भी है. महज 23 साल की उम्र में आर्यन खान का ऐसी ड्रग पार्टी में शामिल होना चिंता पैदा करने वाला है.
भारत 65 फीसदी युवा आबादी वाला देश है यानी इतने फीसदी जनसंख्या 35 वर्ष से कम की है. लेकिन देश की इस मजबूत दीवार में नशे की सेंध लगना खतरे की घंटी से कम नहीं है. आपको जानकर हैरानी होगी कि चाइल्ड लाइन इंडिया फॉउंडेशन की साल 2014 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 65 फीसदी उन युवाओं को नशाखोरी की लत है, जिनकी उम्र महज 18 साल से भी कम है.