नवरात्रि की महाअष्टमी कब मनाई जाएगी? जानें शुभ मुहूर्त और हवन की विधि
Zee News
महाअष्टमी के दिन मां दुर्गा के आठवें रूप यानी महागौरी की पूजा-अर्चना की जाती है. महाअष्टमी को एक विशेष समयकाल और मुहूर्त में पूजा की जाती है जिसे संधि पूजा कहा जाता है.
नई दिल्ली: देशभर में श्रद्धा और आदर के साथ नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है और मंदिरों में कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ पूर्जा-अर्चना की जा रही है. लेकिन लोगों के बीच अष्टमी को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन है कि आखिर महाअष्टमी कल मनाई जाएगी या फिर परसों. चलिए हम पहले ही आपका ये कन्फ्यूजन दूर कर देते हैं.
दरअसल नवमी से एक दिन पहले अष्टमी मनाई जाती है और नवमी के साथ नवरात्रि का समापन होता है. इसके बाद दशहरा आता है जिसे रावण वध के तौर पर पूजा पंडालों में मनाया जाता है. इस बार नवरात्रि आठ दिन के हैं और ऐसे में 13 अक्टूबर यानी बुधवार को अष्टमी मनाई जाएगी. अष्टमी को कन्या पूजन करने वाले लोग सप्तमी को व्रत रखते हैं जबकि नवमी को कन्या पूजन करने वाले लोग अष्टमी का व्रत रखते हैं.
Republic Day 2025: 26 जनवरी, 2025 को भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड होगी, जिसमें सैन्य, सांस्कृतिक और तकनीकी उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा. उपस्थित लोग ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट खरीद सकते हैं, जिन्हें नजदीकी मेट्रो स्टेशनों से आसानी से खरीदा जा सकता है. यह दिन भारत की एकता, विविधता और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है.
Stock Market Update: चीन में वायरस के प्रकोप के बीच भारत में HMPV का पहला मामला बेंगलुरु में मिला. ऐसे में शेयर बाजार के निवेशक अलर्ट हो गए. सेंसेक्स में 1,200 से अधिक अंक की गिरावट आई और निफ्टी में 1.4% की गिरावट आई. पीएसयू बैंक, रियल एस्टेट, तेल और गैस सहित कई क्षेत्रों में व्यापक बिकवाली हुई. एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों में भी उल्लेखनीय गिरावट देखी गई.