नकली राजेश कर रहा था नाबालिग का शोषण, फोन पर सलाम वालेकुम बोला तो खुली पोल
Zee News
राजेश बन फिरोज ने शादी का झांसा देकर अनुसूचित जाति की एक नाबालिग का एक साल तक शोषण किया. नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लव जिहाद, एससीएसटी, पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी फिरोज व उसका एक अन्य साथी फरार है.
कनीराम यादव/आगर मालवा: मध्य प्रदेश के आगर मालवा से लव जिहाद का मामला सामने आया है. राजेश बन फिरोज ने शादी का झांसा देकर अनुसूचित जाति की एक नाबालिग का एक साल तक शोषण किया. नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लव जिहाद, एससीएसटी, पास्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी फिरोज व उसका एक अन्य साथी फरार है.
एसडीओपी सुसनेर एन एस रावत ने बताया कि सोमवार की रात नलखेड़ा निवासी अनुसूचित जाति की नाबालिग अपनी माता के साथ पुलिस थाने पहुंची थी. जहां उसने बताया कि पिछले एक साल से राजेश शर्मा के नाम का एक लड़का प्यार व शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था.