![नए साल में बच्चे को दें ये फाइनेंशियल गिफ्ट, 24 साल में करोड़पति बनकर बोलेगा- 'थैंक्यू पापा'](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677a033c86a25-20250105-05574390-16x9.jpg)
नए साल में बच्चे को दें ये फाइनेंशियल गिफ्ट, 24 साल में करोड़पति बनकर बोलेगा- 'थैंक्यू पापा'
AajTak
Mutual Fund में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP निवेश करने का एक लोकप्रिय तरीका है. इसमें लॉन्ग टर्म में मिलने वाला रिटर्न इसे और भी पॉपुलर बनाता है, जो 12 से 15 फीसदी या उससे अधिक भी हो सकता है.
नए साल की शुरुआत नई उम्मीदों के साथ हो चुकी है. 2025 में लोगों ने अपनी आर्थिक सेहत दुरुस्त रखने के लिए कई गोल्स भी तय किए हैं. इस बीच अगर आप अपने बच्चे के भविष्य को फाइनेंशियली मजबूत करना चाहते हैं, तो नए साल में उसे खास तोहफा दे सकते हैं, जिसके चलते 24 साल का होने पर वो करोड़पति बन सकता है. जी हां, म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के बारे में सबको पता है, महज 200 रुपये प्रति दिन या 6000 रुपये महीने के निवेश से ये मुमकिन है. आइए जानते हैं कैसे?
म्यूचुअल फंड में SIP बेहतरीन ऑप्शन म्यूचुअल फंड में निवेश (MF Investment) करने का सबसे आसान तरीका सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) है. ये एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्रोसेस है, जिसमें कंपाउंडिंग का बेनेफिट भी मिल जाता है और इससे आपका जमा किया हुआ फंड और भी अधिक हो जाता है. आज के समय में शहरी ही नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों के लोग भी इसमें बढ़-चढ़कर दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इसके चलते बीते कुछ समय में म्यूचुअल फंड में फ्लो तेजी से बढ़ता दिखाई दिया है. इसके जरिए की गई छोटी-छोटी बचत भी लंबे समय में एक मोटा फंड जुटाने में मददगार साबित हो सकती है और आपतके बच्चे को करोड़पति बना सकती है.
हर महीने जमा करें सिर्फ 6000 रुपये अब बात करते हैं कि आखिर नए साल में किस तरीके से और कितने पैसे की SIP की शुरुआत की जाए, जो बच्चे को करोड़पति बनाने में मदद करे. तो इसका कैलकुलेशन बेहद ही आसान है. अगर आप हर रोज महज 200 रुपये या महीने में 6000 रुपये बचाकर इसकी एसआईपी करते हैं, तो ये लक्ष्य पाया जा सकता है. इसके इतिहास को देखें तो आमतौर पर कई SIP पर निवेशकों को 15-16 फीसदी तक का ब्याज मिला है. लेकिन हम औसतन मिलने वाले 12 फीसदी के रिटर्न को ही मानकर चलते हैं, तो इन 6000 रुपये की एसआईपी 24 साल के लिए करने पर आपका कुल जमा 17,28,000 रुपये होगा. वहीं इसपर कंपाउंडिंग के साथ रिटर्न 83,08,123 रुपये हो जाएगा. इस हिसाब से कुल मिलाकर बच्चा जब 24 साल का वयस्क होगा, तो उसके पास 1,00,36,123 रुपये का फंड होगा.
रिटर्न बढ़ा तो और भी ज्यादा फायदा जैसा कि बताया कि Mutual Funds में SIP में सिर्फ 12 फीसदी ही नहीं, बल्कि 15-16 फीसदी तक रिटर्न निवेशकों को मिला है और अगर आपके अपने बच्चेच के लिए शुरू किए गए 6000 रुपये के महीने के निवेश पर भी रिटर्न बढ़ता है और ये 15 फीसदी भी हो जाता है, जो फिर बच्चे को 24 साल बाद डेढ़ करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम मिलेगी.
निवेश और रिटर्न का कैलकुलेशन
हर महीने निवेश- 6000 रुपये सालाना निवेश रकम- 72000 रुपये अनुमानित सालाना रिटर्न- 15% निवेश की अवधि- 24 साल कुल जमा- 17,28,000 रुपये कंपाउंडिंग के साथ रिटर्न- 1,51,80,240 रुपये कुल फंड- 1,69,08,240 रुपये SIP में निवेशकों को कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और लॉन्ग टर्म में ज्यादा रिटर्न की संभावना होती है. अगर आप नियमित रूप से लंबे समय तक निवेश करते हैं तो कंपाउंडिंग की ताकत आपके निवेश को काफी हद तक बढ़ा सकती है.
![](/newspic/picid-1269750-20250212190808.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
![](/newspic/picid-1269750-20250212003447.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.