![नई विदेशी रिपोर्ट पर फिर से टूटने लगे अडानी ग्रुप के शेयर, कंपनी बोली- हिंडनबर्ग के आरोपों को ही दोहराया गया](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202308/adani_group_stock_2_0-sixteen_nine.jpg)
नई विदेशी रिपोर्ट पर फिर से टूटने लगे अडानी ग्रुप के शेयर, कंपनी बोली- हिंडनबर्ग के आरोपों को ही दोहराया गया
AajTak
OCCRP की ये रिपोर्ट हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जारी होने के करीब आठ महीने के बाद आई है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अरबपति गौतम अडानी और उनके पोर्ट-टू-एनर्जी समूह को एक जोरदार झटका दिया था.
इस साल जनवरी में आई अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद आर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट्स (OCCRP) ने अडानी समूह की कंपनियों के खिलाफ आरोपों की एक नई सीरीज में कई दावे किए हैं. OCCRP ने कहा है कि 'अपारदर्शी' मॉरीशस फंड के जरिए समूह के कुछ पब्लिक कारोबार वाले शेयरों में लाखों डॉलर का निवेश किया गया था. रॉयटर्स की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, नॉन प्रॉफिट मीडिया संगठन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि निवेश के तरीके ने अडानी परिवार के कथित व्यापारिक साझेदारों की भागीदारी को 'अस्पष्ट' कर दिया है.
ऑफशोर स्ट्रक्चर के जरिए खरीद-बिक्री
OCCRP ने कई टैक्स हेवन जोन और आंतरिक कंपनी ईमेल से फाइलों की समीक्षा का हवाला देते हुए कहा कि इसकी जांच के दौरान उन्हें कम से कम दो मामले मिले, जहां निवेशकों ने ऐसी ऑफशोर स्ट्रक्चर के जरिए अडानी समूह की कंपनियों के स्टॉक को खरीदा और बेचा. OCCRP की ये रिपोर्ट हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जारी होने के करीब आठ महीने के बाद आई है.
शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अडानी समूह ने मॉरीशस जैसे टैक्स हेवेन देश का इस्तेमाल कंपनियों के शेयरों को मैनुपलेट करने के लिए किया था. हालांकि, अडानी समूह ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों को खारिज कर दिया था. समूह ने कहा था कि उसने हमेशा कानूनों का अनुपालन किया है.
अडानी ग्रुप ने आरोपों को बताया निराधार
OCCRP को दिए एक बयान में अडानी समूह ने कहा कि पत्रकारों द्वारा जांच की गई मॉरीशस फंड का नाम पहले ही हिंडनबर्ग रिपोर्ट में सामने आ चुका है. आरोप न केवल निराधार और निराधार हैं, बल्कि हिंडनबर्ग के आरोपों से दोहराए गए हैं. अडानी समूह ने OCCRP को बताया कि यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अडानी समूह की सभी सार्वजनिक रूप से लिस्टेड कंपनियां पब्लिक शेयरहोल्डिंग संबंधित विनियमन सहित सभी लागू कानूनों का अनुपालन करती हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.