धरती की गहरी कोर से आ रहे अजीब सिग्नल, अब खुलेंगे ये नए वैज्ञानिक रहस्य
Zee News
इंसानों ने धरती में जो सबसे गहरा गड्ढा खोदा है वह करीब सात मील (11.26 किलोमीटर) का है. इस गड्ढे के जरिए निकोलस गिलेट और ग्रेनोबल आल्प्स विश्वविद्यालय की एक टीम ने 22 वर्षों तक भूमध्य रेखा के चारों ओर चुंबकीय क्षेत्र के व्यवहार का अवलोकन किया.
लंदन: पृथ्वी की गहराइयों यानी कोर से अजीब सिग्नल आ रहे हैं. स्तब्ध वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है. वैज्ञानिकों के मुताबिक पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र के बारे में नए रहस्य सतह पर आ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से आने वाले अजीब 'संकेतों' को देखा है जो हर सात साल में दोहराते हैं.
सबसे गहरे गड्ढे में शोध इंसानों ने धरती में जो सबसे गहरा गड्ढा खोदा है वह करीब सात मील (11.26 किलोमीटर) का है. इस गड्ढे के जरिए निकोलस गिलेट और ग्रेनोबल आल्प्स विश्वविद्यालय की एक टीम ने 22 वर्षों तक भूमध्य रेखा के चारों ओर चुंबकीय क्षेत्र के व्यवहार का अवलोकन किया. उन्होंने पाया कि हर सात साल में, चुंबकीय क्षेत्र में उतार-चढ़ाव होता है. इसकी गति 900 मील प्रति घंटे की होती है और यह सब कुछ "घड़ी की तरह" होता है.