धनबाद जज मौत केस में आरोपियों की रिमांड बढ़ी, अब ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट करेगी CBI
Zee News
सीबीआई ने गिरफ्तार लखन वर्मा और राहुल वर्मा को बुधवार की दोपहर अदालत में पेश कराया था. दोनों आरोपियों की रिमांड की मुद्दत मज़ीद 10 दिनों के लिए बढ़ाने की मांगी की थी. जिसे अदालत ने मंज़ूर कर लिया.
धनबाद: सीबीआई ने बुधवार को धनबाद के जिला एवं सेशन जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में गिरफ्तार ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा की रिमांड बढ़ाने के लिए एक दरखास्त अदालत में जमा कराई, जिसे कोर्ट की तरफ से मंजूरी मिल गई. अब ओरोपी ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा की ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट कराए जाएंगे. सीबीआई दोनों का गुजरात के फोरेंसिंक साइंस लैब में टेस्ट कराएगी. सीबीआई की स्पेशल मजिस्ट्रेट शिखा अग्रवाल की अदालत में सीबीआई के एएसपी सह केस के आईओ विजय कुमार शुक्ला ने दरखास्त देकर दोनों आरोपियों के लिए 10 दिनों की रिमांड की मुद्दत बढ़ाने की मांग की. सीबीआई ने गिरफ्तार लखन वर्मा और राहुल वर्मा को बुधवार की दोपहर अदालत में पेश कराया था. दोनों आरोपियों की रिमांड की मुद्दत मज़ीद 10 दिनों के लिए बढ़ाने की मांगी की थी. जिसे अदालत ने मंज़ूर कर लिया.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?