दो बच्चों की मां को अपनी ननद से हुआ प्यार, चुपके से रचा ली शादी और फिर...
AajTak
बिहार के समस्तीपुर में दो बच्चों की मां को अपनी ही ननद से प्यार हो गया जिसके बाद दोनों ने शादी रचा ली. शादी के बाद भाभी और ननद पति-पत्नी की तरह रहने लगे. अब भाभी ने आरोप लगाया है कि परिजनों ने उसकी ननद को अगवा कर लिया है और उसके बिना वो नहीं जी सकती है.
बिहार के समस्तीपुर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. भाभी को अपनी ननद से प्यार हो गया जिसके बाद दोनों ने शादी भी रचा ली और साथ रहने के लिए थाने पहुंच गई.
घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के ढरहरा गांव की है जहां भाभी ने ननद से शादी रचा ली है और उसका अपरहण कर लेने की शिकायत लेकर थाने पहुंच गई. पहले तो महिला एएसआई भाभी को लड़का समझ कर उसका दुखड़ा सुनने लगी लेकिन हकीकत जानकर वो भी दंग हो गईं.
दरअसल गांव में दो बच्चों की मां को अपनी ही ननद से धीरे-धीरे प्यार हो गया और फिर दोनों ने शादी रचा ली. इसकी भनक लगने पर ननद के रिश्तेदार उसे वहां से लेकर चले गए. इसके बाद भाभी ने ननद के रिश्तेदारों पर अपहरण कर लेने का आरोप लगा दिया. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ढरहरा गांव के रहने वाले प्रमोद से सुकला देवी की शादी 2013 में हुई थी. इस बीच वो दो बच्चों की मां भी बन गई लेकिन इस दौरान सुकला को अपनी छोटी ननद सोनी से प्यार हो गया. सुकला ने लड़के का रूप धारण कर पांच महीने पहले अपनी ननद से शादी रचा ली.
दोनों पति-पत्नी की तरह दांपत्य जीवन जीने लगीं. सुकला के पति को जब इसकी जानकारी मिली तो दोनों की रजामंदी होने की वजह से उसने आपत्ति नहीं जताई. सुकला का आरोप है कि शुक्रवार की दोपहर को उसकी बड़ी ननद 10-15 लोगों के साथ आई और उसकी पत्नी सोनी कुमारी को उठाकर ले गई.
सुकला अपनी बड़ी ननद उषा देवी पर उसकी पत्नी सोनी का अपहरण करने का आरोप लगा रही हैं. इस पूरे मामले पर रोसड़ा थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद ने बताया कि सुकला नामक महिला ने आवेदन दिया है. उसकी शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.