
दो दिवसीय दौरे पर कल गुजरात जाएंगे PM मोदी, लखपति दीदी और नमो ड्रोन दीदियों से करेंगे संवाद
AajTak
पीएम मोदी कल दोपहर 12 बजे सूरत एयरपोर्ट पहुंचेंगे और इसके बाद वहां से दमन के सिलवासा जाएंगे. यहां दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह नमो मेडिकल अस्पताल एंड रिसर्च सेन्टर के पहले फेज का लोकार्पण और दूसरे फेज का शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे के तहत कल यानि 7 मार्च को गुजरात पहुंचेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री राज्य में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी सरकारी योजनाओं से 100 प्रतिशत लाभार्थियों को लाभ मिले, उस लक्ष्य को हासिल करने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
प्रधानमंत्री मोदी सूरत और नवसारी में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी गुजरात से दमन के सिलवासा में जनसभा को संबोधित करेंगे और केन्द्रशासित प्रदेश दमन, दीव-दादरा नगर हवेली को 2500 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात देंगे.
पीएम का कार्यक्रम पीएम मोदी कल दोपहर 12 बजे सूरत एयरपोर्ट पहुंचेंगे और इसके बाद वहां से दमन के सिलवासा में दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह नमो मेडिकल अस्पताल एंड रिसर्च सेन्टर के पहले फेज का लोकार्पण और दूसरे फेज का शिलान्यास करेंगे.
यह भी पढ़ें: 'मुंबई में मराठी नहीं गुजराती से भी चल जाएगा काम', भैयाजी जोशी के बयान पर भड़के शिवसेना-NCP
सिलवासा से पीएम मोदी शाम 5 बजे सूरत के लिंबायत पहुंचेंगे. पीएम मोदी लिंबायत हैलीपेड से जनसभा स्थल तक 3 किलोमीटर का रोड शो करेंगे और इसके बाद एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 2 लाख लाभार्थियों के लिए पीएमजीकेएवाई योजना के लाभ की शुरुआत करवाएंगे. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिन जरुरतमंदो को लाभ नहीं मिल रहा था उनकी पहचान करके उन्हें नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत इस योजना में शामिल किया गया है.
इसके अलावा विधवा महिलाएं, वृद्धजन और दिव्यांगो की सहायता योजना में संतृप्ति का लक्ष्य हासिल करके सभी लाभार्थियों को सरकार की योजना का लाभ मिले, इसकी शुरुआत करेंगे.

26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. राणा ने अपनी याचिका में कहा है कि अगर उसे भारत भेजा गया तो उसे प्रताड़ित किया जाएगा और वो जिंदा नहीं रह पाएगा. उसने अपने पाकिस्तानी मूल और मुस्लिम होने का हवाला देते हुए प्रत्यर्पण रोकने की मांग की है. VIDEO

मणिशंकर अय्यर ने गांधी परिवार के साथ अपने संबंधों के बारे में बोलते हुए कहा, 'दोस्ती जारी है. वे मुझे दुश्मन के तौर पर नहीं देखते, लेकिन राहुल (गांधी) को लगता है कि मैं बहुत बूढ़ा हो गया हूं और मैं इस पर आपत्ति जताता हूं. मैं बूढ़ा नहीं हूं. आप कोई और कारण ढूंढ़ लें कि आप मुझे पार्टी में क्यों नहीं चाहते और मुझसे सलाह क्यों नहीं लेना चाहते.'

PM Modi on Kedarnath Ropeway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के दौरे पर मुखवा में मां गंगा की पूजा की. इस दौरान हर्षिल में PM ने जनसभा के दौरान कहा कि अभी कल ही केंद्रीय कैबिनेट ने केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट और हेमकुंड रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. केदारनाथ रोपवे बनने के बाद जो यात्रा 8 से 9 घंटे में पूरी होती है, अब उसे लगभग 30 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा. देखिए.

बिजयनगर की स्कूली बच्चियों के साथ एक खास पैटर्न में हुई घटना की तुलना 1992 के अजमेर रेप ब्लैकमेल कांड से हो रही है. ये भी कहा जा रहा है कि सूबे में ग्रूमिंग गैंग एक्टिव हो चुका, जो एक खास धर्म की लड़कियों को टारगेट कर सकता है. मामले की जांच के लिए SIT बन चुकी. जमीनी पड़ताल में अब तक क्या-क्या दिखा...

Aurangzeb Controversy: महाराष्ट्र की सियासत में औरंगजेब पर बवाल है. लेकिन अबू आजमी विवादों के केंद्र में हैं तो बिहार में जेडीयू नेता खालिद अनवर निशाने पर हैं. खास बात है कि बीजेपी ने खालिद अनवर पर एक्शन की मांग कर डाली है. खालिद अनवर ने औरंगजेब को अच्छा राजा बताया था. इस पर बीजेपी विधायक ने अनवर के विधान परिषद से निलंबित करने की मांग उठाई है.

अमेरिका के बोस्टन में स्थित हार्वर्ड कैनेडी स्कूल को लंबे समय से दुनिया भर में प्रभावशाली नेताओं, वरिष्ठ अधिकारियों और नीति निर्माताओं को तैयार करने के लिए जाना जाता है. यह संस्थान 21वीं सदी की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए युवा प्रतिभाओं को चुनौतियों से निपटने की क्षमता, स्किल और ट्रेनिंग से लैस करता है.