
उदित राज ने आकाश आनंद को कांग्रेस में शामिल होने का दिया ऑफर, बोले- 'BSP का हो चुका है भाजपाकरण'
AajTak
उदित राज ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'बसपा का उदय अन्य दलों से अलग है, क्योंकि इसकी शुरुआत एक सामाजिक आंदोलन से हुई थी और बाद में यह एक राजनीतिक पार्टी बन गई. लेकिन अब इसका भाजपाकरण हो गया है.' उन्होंने मायावती से कई सवाल पूछे और कहा, आकाश आनंद ने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-सपा के साथ गठबंधन होना चाहिए, अन्यथा हम जीरो पर रह जाएंगे.
कांग्रेस नेता उदित राज ने गुरुवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती द्वारा अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निकाले जाने पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि मायावती का आकाश को पार्टी से निकालने का कदम दिखाता है कि बसपा पर भाजपा का नियंत्रण है. दबाव में आए बिना मायावती ऐसा खतरनाक कदम नहीं उठातीं. साथ ही उन्होंने आकाश आनंद और बीएसपी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दिया है.
उदित राज ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'बसपा का उदय अन्य दलों से अलग है, क्योंकि इसकी शुरुआत एक सामाजिक आंदोलन से हुई थी और बाद में यह एक राजनीतिक पार्टी बन गई. लेकिन अब इसका भाजपाकरण हो गया है.'
दलित, ओबीसी, अल्पसंख्यक एवं आदिवासी (डोमा) परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आकाश आनंद को दो बार समन्वयक बनाना और फिर उन्हें हटाना यह दर्शाता है कि बसपा भाजपा द्वारा नियंत्रित हो रही है.
उन्होंने कहा कि ये पार्टी अमीरों के पैसे से नहीं बनी है. सत्ता मिलते ही वे सब कुछ भूल गए, कार्यकर्ताओं से मिलना तो दूर, कांशीराम द्वारा प्रचारित नेतृत्व का अपमान किया और अंत में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. डॉ. अंबेडकर के विचारों के आधार पर खड़ा हुआ आंदोलन आज विपरीत दिशा में चलने लगा है.
'सपा-कांग्रेस से गठबंधन चाहते थे आकाश'
उन्होंने कहा, 'मायावती बिना दबाव के ऐसा आत्मघाती कदम नहीं उठातीं... उन्होंने मायावती से कई सवाल पूछे और कहा, आकाश आनंद ने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-सपा के साथ गठबंधन होना चाहिए, अन्यथा हम जीरो पर रह जाएंगे, इससे बीजेपी अंदर ही अंदर परेशान है. बीजेपी का वोट बैंक कहीं और से नहीं बढ़ने वाला है, क्योंकि पसमांदा मुसलमानों का मुद्दा उठाने से भी कोई मदद नहीं मिली.'

होली मिलन समारोह को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में विवाद हो गया है. आरोप है अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में विश्वविद्यालय प्रशासन ने होली मिलन समारोह की अनुमति देने से इनकार कर दिया. इसके खिलाफ आज अखिल भारतीय करणी सेना ने प्रदर्शन किया. करनी सेना के कार्यकर्ता मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. देखें.

उदित राज ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'बसपा का उदय अन्य दलों से अलग है, क्योंकि इसकी शुरुआत एक सामाजिक आंदोलन से हुई थी और बाद में यह एक राजनीतिक पार्टी बन गई. लेकिन अब इसका भाजपाकरण हो गया है.' उन्होंने मायावती से कई सवाल पूछे और कहा, आकाश आनंद ने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-सपा के साथ गठबंधन होना चाहिए, अन्यथा हम जीरो पर रह जाएंगे.

26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. राणा ने अपनी याचिका में कहा है कि अगर उसे भारत भेजा गया तो उसे प्रताड़ित किया जाएगा और वो जिंदा नहीं रह पाएगा. उसने अपने पाकिस्तानी मूल और मुस्लिम होने का हवाला देते हुए प्रत्यर्पण रोकने की मांग की है. VIDEO

मणिशंकर अय्यर ने गांधी परिवार के साथ अपने संबंधों के बारे में बोलते हुए कहा, 'दोस्ती जारी है. वे मुझे दुश्मन के तौर पर नहीं देखते, लेकिन राहुल (गांधी) को लगता है कि मैं बहुत बूढ़ा हो गया हूं और मैं इस पर आपत्ति जताता हूं. मैं बूढ़ा नहीं हूं. आप कोई और कारण ढूंढ़ लें कि आप मुझे पार्टी में क्यों नहीं चाहते और मुझसे सलाह क्यों नहीं लेना चाहते.'