
गोल्ड स्मगलिंग में फंसी रन्या राव ने अदालत से मांगी जमानत, सौतेले पिता का विवादों से पुराना नाता आया सामने
AajTak
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जांच के सिलसिले में अभिनेत्री रान्या राव की तीन दिन की हिरासत मांगी है. यह अपील आर्थिक अपराध अदालत के समक्ष पेश की गई, जहां रान्या के बचाव पक्ष के वकीलों ने आपत्तियां दर्ज करने के लिए अदालत से समय मांगा है.
Kannada Actress Ranya Rao Gold Smuggling Case: कन्नड़ अभिनेत्री रन्या राव के सौतेले पिता और आईपीएस अधिकारी के रामचंद्र राव ने सोने की तस्करी के मामले में रान्या की गिरफ्तारी पर हैरानी और निराशा जताई है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनके करियर पर कभी कोई धब्बा नहीं लगा. हालांकि, उनका पिछला सर्विस रिकॉर्ड कुछ और ही कहानी बयां करता है.
उधर, राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जांच के सिलसिले में अभिनेत्री रन्या राव की तीन दिन की हिरासत मांगी है. यह अपील आर्थिक अपराध अदालत के समक्ष पेश की गई, जहां रन्या के बचाव पक्ष के वकीलों ने आपत्तियां दर्ज करने के लिए अदालत से समय मांगा है.
हालांकि, डीआरआई के वकीलों ने तर्क दिया कि हिरासत की मांग करते समय आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाना चाहिए, उन्होंने मामले की संवेदनशील प्रकृति पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है, और मुख्य विवरण खुली अदालत में प्रकट नहीं किए जा सकते. उन्होंने आगे आश्वासन दिया कि यदि आवश्यक हो, तो जांच विवरण एक सीलबंद लिफाफे में प्रस्तुत किया जा सकता है.
अदालत को सूचित किया गया कि पिछले दो दिनों में महत्वपूर्ण घटनाक्रम हुए हैं और विवरण सार्वजनिक रूप से प्रकट करने से जांच खतरे में पड़ सकती है. डीआरआई ने हिरासत पर जोर देते हुए कहा कि एक बड़े सिंडिकेट की संभावना है और बहुआयामी जांच की जरूरत है.
अभियोजन पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का भी हवाला दिया, जिसके तहत ऐसे मामलों में 40 दिनों तक की हिरासत की अनुमति दी गई है. जज ने फैसला सुनाया कि जांच पूरी होने के बाद ही जमानत याचिका पर विचार किया जा सकता है.
उधर, दूसरी तरफ IPS रामचंद्र राव का कहना है कि कानून अपना काम करेगा. उनके करियर पर कोई काला धब्बा नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें रन्या की तस्करी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी और उन्हें गिरफ्तारी के बारे में केवल मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से पता चला.

भैयाजी जोशी ने कहा कि मुंबई महाराष्ट्र में है और यहां की मूल भाषा मराठी है. भारत एक विविध भाषाओं वाला देश है. भारत में अलग-अलग भाषाएं बोली जाती हैं. मुंबई में भी अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले लोग रहते हैं. ऐसे में यह स्वाभाविक अपेक्षा है कि जो भी व्यक्ति मुंबई में आता है, उसे मराठी भाषा सीखनी चाहिए, मराठी समझनी चाहिए और मराठी पढ़नी चाहिए. यह भाषाई सह-अस्तित्व की खूबसूरत मिसाल है, जिसे मुंबई ने हमेशा निभाया है.

होली मिलन समारोह को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में विवाद हो गया है. आरोप है अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में विश्वविद्यालय प्रशासन ने होली मिलन समारोह की अनुमति देने से इनकार कर दिया. इसके खिलाफ आज अखिल भारतीय करणी सेना ने प्रदर्शन किया. करनी सेना के कार्यकर्ता मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. देखें.

उदित राज ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, 'बसपा का उदय अन्य दलों से अलग है, क्योंकि इसकी शुरुआत एक सामाजिक आंदोलन से हुई थी और बाद में यह एक राजनीतिक पार्टी बन गई. लेकिन अब इसका भाजपाकरण हो गया है.' उन्होंने मायावती से कई सवाल पूछे और कहा, आकाश आनंद ने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-सपा के साथ गठबंधन होना चाहिए, अन्यथा हम जीरो पर रह जाएंगे.