दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका जाएंगे एस. जयशंकर और राजनाथ सिंह, रक्षा-सुरक्षा समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा
AajTak
भारत और अमेरिका पिछले कुछ दशकों से काफी करीब आए हैं और दोनों देशों के बीच का सामरिक और रणनीतिक रिश्ता भी काफी मजबूत हुआ है. चीनी आक्रामकता के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ दिखा है और वो कई बार भारत के पक्ष में बयान भी दे चुका है.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 और 12 अप्रैल को अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात अमेरिका के विदेश मंत्री और रक्षामंत्री से होगी. भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से गुरुवार को इसकी जानकारी दी गई.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर 11-12 अप्रैल 2022 तक अमेरिका का दौरा करेंगे. उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी रहेंगे. दोनों मंत्री चौथी भारत-अमेरिका मंत्रिस्तरीय 2+2 वार्ता में इंडिया के डेलिगेशन का नेतृत्व करेंगे, जो 11 अप्रैल को वाशिंगटन डीसी में होगी.
अरिंदम बागची ने बताया कि बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के संबंधों को और मजबूत करने के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन और दृष्टि प्रदान करने के उद्देश्य से विदेश नीति, रक्षा और सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा और समीक्षा होगी.
अमेरिकी विदेश मंत्री से अलग से भी मुलाकात करेंगे एस. जयशंकर
विदेश मंत्री अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकेन से भी अलग से मुलाकात करेंगे. भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए विदेश मंत्री का अमेरिकी प्रशासन के सीनियर मेंबर्स से भी मिलने का कार्यक्रम है.
बता दें कि अमेरिका रूस पर भारत के रुख से बेहद निराश है. बार-बार दबाव बनाने के बावजूद भी जब भारत ने रूस को लेकर अपने निष्पक्ष रुख में बदलाव नहीं किया. इसके बाद अमेरिका का कहना है कि भारत अगर रूस के साथ गठबंधन करता है तो उसे भारी कीमत चुकानी होगी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.