दोहरी मार: भीषण गर्मी के बीच Canada में कई जगहों पर लगी आग,1000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया
Zee News
कनाडा को प्रकृति की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के बीच देश के कई हिस्सों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. अत्यधिक गर्मी और बिजली गिरने के चलते आग लगने की बात कही जा रही है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कनाडा को और भी ज्यादा बुरी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.
वैंकूवर: भीषण गर्मी का सामना कर रहे कनाडा में आग (Fire in Canada) से हालात बिगड़ गए हैं. देश के कई हिस्सों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रीमियर जॉन होर्गन (John Horgan) ने बताया कि ब्रिटिश कोलंबिया (British Columbia) प्रांत में आग लगने की 143 घटनाएं हुईं हैं, जिनमें से 77 पिछले 24 घंटे के भीतर हुईं. उन्होंने कहा कि ब्रिटिश कोलंबिया के लगभग हर हिस्से में इस समय आग का खतरा है. इसके अलावा, वैंकूवर से 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लिटन को भी काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. स्थानीय सांसद ब्रैड विन ने बताया कि लिटन (Lytton) के 90 फीसदी गांव जल गए हैं. यहां से करीब 1000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. बता दें कि कनाडा में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां तापमान 49.6 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि अत्यधिक गर्मी के चलते ही आग लगने की घटनाएं हो रही हैं.More Related News