देवेंद्र फडणवीस ने लिखा सोनिया को पत्र- ये वक्त राजनीति का नहीं, ये पब्लिक है सब जानती है
AajTak
कोरोना काल में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से उन्होंने कोरोना काल में महाराष्ट्र के हालात बयां करते हुए तंज किया है, कि एक नजर वहां भी डाल लें, जहां उनकी पार्टी सहयोग से सरकार चल रही है, या फिर जिन राज्यों में उनकी सरकार है.
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोनिया गांधी को लिखे पत्र में महाराष्ट्र और मुंबई में कोरोना को लेकर वर्तमान स्थिति और राज्य के आंकड़ों को दर्शाते हुए तंज किया है. उन्होंने लिखा है कि अभी समय राजनीति करने का नहीं है, बल्कि जनता के साथ खड़ा होने का है. फडणवीस ने विशेष कारणों से पत्राचार करने की कहते हुए पीएम मोदी द्वारा हाल ही में भेजे गए सोनिया गांधी के कुछ पत्र और कांग्रेस नेताओं के बयानों को लेकर टिप्पणी की है. देवेंद्र फडणवीस ने लिखा है कि हाल ही में सोनिया गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे कुछ पत्र एवं कांग्रेस नेताओं के बयान पढ़ने में आए. शायद कुछ मुद्दें आपके ध्यान में नहीं लाये गये, ऐसा मुझे प्रतीत हुआ है, बस केवल उन्हीं बातों को आपके सम्मुख रखें इस पत्राचार का औचित्य है. पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा है कि कई महीनों से हम सब कोरोना की महामारी का सामना कर रहे हैं. ऐसे में कई सवाल देश की स्थिति पर उठाए गए. यह तो आपके संज्ञान में होगा ही कि, समूचे देश की स्थिति का विचार हम इस महामारी के परिपेक्ष्य में करते है तब महाराष्ट्र की स्थिति को कतई नजर अंदाज नहीं किया जा सकता.ये भी पढ़ें - राज्यपाल जगदीप धनखड़ बोले- ज्वालामुखी पर बैठा है बंगाल, घर छोड़ने पर मजबूर हुए लोगमणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.