देर से जागी किस्मत: Police ने 51 साल बाद लौटाया Missing Wallet, खोलते ही चौंक गया शख्स
Zee News
अमेरिका में रहने वाले एक शख्स को अपना खोया पर्स वापस मिलने में 51 साल लग गए. हाल ही में जब पुलिस ने शख्स को पर्स मिलने की जानकारी दी तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. खास बात ये है कि पर्स में सभी डाक्यूमेंट्स सही सलामत हैं.
वॉशिंगटन: खोया हुआ समान (Lost Goods) मिलना किस्मत की बात होती है. अमेरिका (America) में रहने वाले एक शख्स की किस्मत भी जागी, लेकिन इसमें वक्त कुछ ज्यादा ही लग गया. इस शख्स को करीब 51 साल बाद अपना खोया हुआ पर्स (Wallet) मिला. अच्छी बात ये है कि पर्स में उसके सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स मौजूद हैं. पर्स मिलने पर शख्स खुश तो है, लेकिन उसे लगता है कि पुलिस यदि अच्छे से काम करती तो यह काफी पहले से संभव हो सकता था.
‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की खबर के अनुसार, यह घटना अमेरिका के कंसास राज्य (Kansas State) की है. पुलिस ने बताया कि 1970 में एक शख्स का पर्स खो गया था. उस समय काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला, लेकिन अब पर्स मिल गया है. हालांकि, ग्रेट बेंड पुलिस ने यह नहीं बताया गया कि पर्स कहां मिला. पर्स में मिले डाक्यूमेंट्स के आधार पर पुलिस ने उसके मालिक लॉरेंस को खोज निकाला और उन्हें उनका पर्स लौटा दिया.