देखिए, देश के पांच Offbeat Museums, जो आपका दिन बना देंगे
Zee News
Offbeat Museums in India: अगर आपने सिर्फ ऐतिहासिक और प्राचीन सभ्यता को दिखाने वाले म्यूज़ियम ही देखे हैं तो ये 5 ऑफबीट म्यूज़ियम आपकी सोच बदल देंगे. यहां जाना आपके लिए स्पेशल एक्सपीरियंस होगा और आप काफी एन्जॉय भी करेंगे
नई दिल्लीः Offbeat Museums in India: क्या आपको लगता है म्यूजिय्म्स बहुत बोरिंग, पढ़ाकू टाइप्स और सिर्फ हिस्ट्री बताने के लिए होते हैं. क्या आप भी वहां जाने से बचते हैं. अगर ऐसा सोचते हैं तो तब तो आपको अपने इंडिया के कुछ ऑफबीट म्यूजियम में जरूर जाना चाहिए. यहां आकर आपको वाकई बहुत मजा आएगा. टॉइलट म्यूजियम, पालम (दिल्ली) सफर की शुरुआत करते हैं दिल वालों की दिल्ली से ही. आपने Art एंड स्कल्पचर वाले म्यूजियम देखे होंगे. वैक्स म्यूजियम सुना है, लेकिन , क्या आप सोच सकते हैं कि एक म्यूयिजम टॉइलट्स के लिए बना हुआ है. दिल्ली के पालम इलाके में सुलभ इंटरनेशनल टॉइलट म्यूजियम में घूमना आपके लिए अच्छा एक्सपीरियंस होगा. इस म्यूजियम का कॉन्सेप्ट विंध्वेश्वर पाठक ने दिया था.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?