
दुल्हन पर थूकने से लेकर उसे काला करने तक, जानें- दुनिया में शादी की इन अजीबोगरीब रस्मों के बारे में
AajTak
चीन में रिवाज है कि शादी के एक महीने पहले से दुल्हन को रोना सीखना पड़ता है. दुल्हन कितनी बुद्धिमान है, इस बात का अंदाजा उसके रोने के तरीके से लगाया जाता है. वहीं, केन्या में दुल्हन की विदाई के वक्त उसका पिता उसपर थूकता है. ये आशीर्वाद देने का एक तरीका है.
भारत की शादियों में कई तरह के रिवाज होते हैं. जुता चुराने का रिवाज तो भारत में हर जगह प्रचलित है. विश्व के दूसरे देशों में भी शादी से जुड़े कई तरह की प्रथाएं प्रचलित हैं. लेकिन कुछ देशों में शादी से जुड़े कुछ ऐसे अजीबोगरीब रिवाज हैं जिनके बारे में हमने शायद ही कभी सुना हो. इन रिवाजों में आशीर्वाद देते वक्त दुल्हन पर थूकने से लेकर दूल्हा-दुल्हन को काला करना शामिल है.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ जानते हैं कि ज्यादा महत्वाकांक्षा पाकिस्तान में जेल या फांसी पर चढ़ा देती है. पाकिस्तान पहले भारत के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाता रहा है. पर अब ऐसा नहीं कर रहा है. पाकिस्तान सरकार टार्गेट किलिंग को कभी गैंगवार, कभी आंतरिक संघर्ष तो कभी अनजान हमलावरों की करतूत बताकर अपनी इज्जत बचाने की कोशिश कर रही है.

इजरायली हमलों में हमास के कई प्रमुख नेता मारे गए, जिनमें गाजा के आंतरिक मंत्री, राजनीतिक ब्यूरो के सदस्यों और आंतरिक सुरक्षा प्रमुख शामिल हैं. इन हवाई हमलों में कम से कम 326 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. हमास और अन्य फिलिस्तीनी गुटों ने इसे संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन बताते हुए विरोध प्रदर्शन की मांग की है.