'दुमका में बेटी को जलाने वाला माफी योग्य नहीं...,' सीएम सोरेन बोले- जल्द सजा दिलाएंगे
AajTak
झारखंड के दुमका में नाबालिग लड़की को जिंदा जलाकर मारने के मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि समाज में कई तरह की कुरीतियां देखने को मिल रही हैं. ये घटना दिल दहला देने वाली है. इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हमारी कोशिश है कि उसे जल्द से जल्द सजा मिले.
झारखंड के दुमका जिले में एकतरफा प्यार में जिंदा जलाकर नाबालिग लड़की अंकिता सिंह की हत्या का मामला गरमा गया है. घटना को लेकर बीजेपी हमलावर है. अब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान आया है. हेमंत सोरेन ने कहा कि ऐसे लोगों को माफ नहीं किया जा सकता है, उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. इस तरह की घटनाओं के लिए मौजूदा कानूनों को और मजबूत करने के लिए कानून लाए जाने चाहिए.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि समाज में कई तरह की कुरीतियां देखने को मिल रही हैं. ये घटना दिल दहला देने वाली है. इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हमारी कोशिश है कि उसे जल्द से जल्द सजा मिले.
'अंकिता के परिजनों को 10 लाख रुपये की मदद' इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि झारखंड सरकार अंकिता बिटिया के परिजनों को 10 लाख रुपये मदद के तौर पर देगी. साथ ही इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में होगी. पुलिस महानिदेशक को एडीजी रैंक अधिकारी की ओर से जांच की प्रगति पर जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.
सरकार ने बच्ची को बचाने में क्या उपाय किए?
वहीं, दुमका की घटना पर पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सोरेन सरकार पर हमला बोला. मुंडा ने कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए कौन जिम्मेदार है? क्या पीड़ित को बचाने के लिए उचित उपाय किए गए थे? आरोपी को कैसे दंडित किया जाएगा? राज्य सरकार को जवाब देना चाहिए. लोगों का विश्वास बनाए रखने के लिए उन्हें एक बयान जारी करना चाहिए.
समय से एक्शन ले झारखंड सरकार
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.