'दुनिया देख रही, आप इस बार भी खामोश...', बिधूड़ी की अभद्र टिप्पणी पर दानिश अली का PM मोदी को पत्र
AajTak
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीते दिनों लोकसभा में चंद्रयान-3 की चर्चा के दौरान बसपा सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजक शब्दों का प्रयोग किया था. विवाद बढ़ने पर बीजेपी ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा था. उन्हें पार्टी की अनुशासन समिति के समक्ष 15 दिन के भीतर जवाब देना होगा.
संसद में आपत्तिजनक टिप्पणी विवाद पर बसपा सांसद दानिश अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. दानिश अली ने मांग की है कि पीएम मोदी को इस मामले पर बयान देना चाहिए.
इस पत्र में दानिश अली ने दावा किया है कि उनकी जान का खतरा है, इसलिए उन्हें सुरक्षा दी जानी चाहिए. साथ ही दानिश ने बिधूड़ी पर एक्शन की मांग भी दोहराई है.
मेरी जान को खतरा है: दानिश अली
पीएम मोदी को लिखे पत्र में दानिश अली ने कहा है कि उनकी जान को खतरा हुआ है. उन्होंने पीएम से संसदीय गरिमा बनाए रखने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यवहार की सार्वजनिक तौर पर निंदा करने से संसदीय कार्यवाही के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की आपकी प्रतिबद्धता का पता चलेगा.
लोकसभा में चंद्रयान-3 पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. विवाद बढ़ने पर बीजेपी ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा था.
दानिश अली ने पत्र में कहा कि मैं सभी सांसदों को सदन के भीतर शिष्टाचार और आचरण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के महत्व को याद दिलाना चाहता हूं क्योंकि पूरी दुनिया हमें संसदीय लोकतंत्र के मार्गदर्क के रूप में देखती है. इस तरह की अभद्र घटनाओं का हमारे लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं होना चाहिए.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.